• img-fluid

    माइकल वॉन ने बताया, राहुल की जगह इस बल्लेबाज को करनी चाहिए ओपनिंग

  • March 20, 2021

    नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और निर्णायक टी20 मुकाबला 20 मार्च (शनिवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज अभी 2-2 की बराबरी पर है और इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा करेगी। पांचवें मैच में टीम इंडिया लगातार फ्लॉप चल रहे केएल राहुल को टीम से बाहर कर शिखर धवन या ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। इसी बीच, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया को राहुल की जगह पर ईशान किशन को बतौर सलामी बल्लेबाज खिलाने की सलाह दी है।

    माइकल वॉन ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, ‘केएल राहुल नहीं खेलेंगे, सिंपल। आप इसको एक खराब गेम के तौर पर नहीं देख सकते है और इस मिनट पर आपका बेस्ट प्लेयर कौन है, जिसके पास एकदम स्पष्टता और कॉन्फिडेंस है। ईशान किशन को ओपनिंग करनी चाहिए। मेरे लिए केएल राहुल हमेशा के लिए टीम से बाहर नहीं होंगे, लेकिन इस समय वह उस आत्मविश्वास के साथ नहीं खेल रहे हैं, वह अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं तो ईशान किशन को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए आना चाहिए।’ ईशान किशन ने दूसरे टी20 मैच में अपना डेब्यू इनिंग में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए तेज तर्रार अर्धशतक जड़ा था।

    केएल राहुल अबतक इस टी20 सीरीज में रनों के लिए लगातार जूझते नजर आए हैं और दो मैचों में वह खाता भी नहीं खोल सके हैं। अबतक खेली पारियों में कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने महज 15 रन बनाए हैं। राहुल का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में शानदार रहा है और आईपीएल 2020 में भी उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। सीरीज के चौथे टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से हराया था। टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 57 रनों की आतिशी पारी खेली थी, जबकि शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट झटके थे।

    Share:

    दत्तात्रेय को मिली RSS में सरकार्यवाह की नई जिम्‍मेदारी

    Sat Mar 20 , 2021
    नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर्वोच्च निर्वाचित पद सरकार्यवाह के लिए दत्तात्रेय होसबाले (Dattatreya Hosabale) का चयन हुआ है। वह वर्तमान में सह सरकार्यवाह का दायित्व संभाल रहे थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से उनके चयन की घोषणा की गई। इसमें कहा गया, “संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved