मनोरंजन

माइकल जैक्सन अपनी मौत के समय दिवालिया हो चुके थे, इस अदालत में हुआ बड़ा खुलासा

डेस्क। हॉलीवुड के मशहूर पॉप स्टार माइकल जैक्सन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। जब तक वे जिंदा थे अपनी लग्जरी जिंदगी और विवादित फैसलों की वजह से सुर्खियों में बने रहे। अपनी मौत के बाद भी माइकल जैक्सन का नाम अक्सर चर्चा में शामिल होता ही रहता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब गायक की मौत की मौत हुई थी तब उनपर 500 मिलियन डॉलर का कर्ज था।

माइकल जैक्सन पूरी दुनिया में चैरिटी यानी दान देने के लिए मशहूर थे। वहीं लॉस एंजिल्स की अदालत ने एक दस्तावेज जारी करते हुए बताया कि अपने मृत्यु के समय गायक भयंकर रूप से कर्ज में डूबे हुए थे। जैक्सन की मौत 50 वर्ष की आयु में लंदन के विस्तारित ‘दिस इज इट’ रेजीडेंसी की तैयारी के दौरान मृत्यु हो गई थी। जो जुलाई 2009 से मार्च 2010 तक चलने वाली थी।


लॉस एंजिल्स की अदालत के दस्तावेज के मुताबिक गायक की संपत्ति लेनदारों के अधीन हो चुकी थी। माइकल जैक्सन ने ऊंचे दरों पर ब्याज ले रखा था। कोर्ट में प्रस्तुत किए गए दस्तवेजों में अकॉउंटेंट विलियम आर. एकरमैन ने अगस्त 2013 में गलत तरीके से मौत के मुकदमे में एईजी लाइव की ओर से बचाव किया था। एक गवाह के रूप में गवाही देते हुए उन्होंने जूरी सदस्यों को बताया कि जैक्सन ने दान, उपहार, यात्रा, कला के लिए पैसे खर्च किए थे।

माइकल जैक्सन की मृत्यु के बाद ही खबरें आनी शुरू हो गई थी कि वे भारी कर्ज में डूबे हुए थे। कहा जा रहा था कि कर्ज चुकाने के लिए उनकी लंदन की प्रॉपर्टी की नीलामी की जाएगी। कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है जब माइकल जैक्सन की मौत हुई थी तब उनपर दुनिया भर में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे लंबित थे। उनकी मृत्यु के बाद अमेरिका में 15 मुकदमों को निपटाया गया है।

Share:

Next Post

'तो इस्तीफा दे दीजिए', बिहार के नियोजित शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका; जानें मामला

Fri Jun 28 , 2024
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट से बिहार के नियोजित शिक्षकों का बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने बिहार के शिक्षक संघों की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने सक्षमता परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी. सक्षमता परीक्षा को रद्द करने की याचिका खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी की है. […]