इंदौर। आज सुबह एमजी रोड थाना क्षेत्र (MG Road Police Station Area) में एमआईसी सदस्य (MIC Member) के बेटे की कार एक मोड़ पर टर्न ले रही स्कूल बस (School Bus) से जा भिड़ी। गनीमत रही कि बस में ज्यादा बच्चे सवार नहीं थे। दो बच्चों सहित बस के ड्राइवर (Driver) को चोटें आई हैं। एमआईसी सदस्य का बेटा भी घायल हुआ है। राहगीरों का कहना है कि उसकी कार रफ्तार में दौड़ रही थी। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों वाहनों को थाने ले जाने की बात भी कही।
आज सुबह एमजी रोड थाना क्षेत्र स्थित विजय भांग घोटा दुकान के सामने हादसा हुआ। दस्तक स्कूल की बस नयापुरा में स्कूली बच्चों को लेने के लिए जा रही थी। बस में ड्राइवर-क्लीनर सहित दो बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है कि बस नयापुरा (Nayapura) के लिए जैसे ही टर्न लेने लगी तो सफेद रंग की एक कार ड्राइवर सहित उससे जा भिड़ी। कार पर महापौर परिषद की प्लेट लगी थीष। बाद में पता चला कि कार को एमआईसी सदस्य अश्विन शुक्ल का बेटा चला रहा था। घटना के बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गलत दिशा में वाहन चलाने का आरोप लगाकर विवाद करने लगे। स्कूल बस (School Bus) में हसन अली सहित एक अन्य स्कूली बच्चा सवार थे, जिन्हें मामूली चोट आई है। बस के ड्राइवर को थाने ले जाया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved