मियामी (Miami)। भारत (India) के रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna ) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मैथ्यू एडबेन (Matthew Edben) की पुरुष युगल जोड़ी (Men’s doubles pair) गुरुवार को चल रहे मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Miami Open Tennis Tournament) के फाइनल में पहुंच गई।
बोपन्ना और एडबेन की जोड़ी ने सेमीफाइनल में स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स और उनके अर्जेंटीना के साथी होरासियो ज़ेबालोस पर 6-1 और 6-4 से जीत दर्ज की।
बोपन्ना और एबडेन ने पहले क्षण से ही खेल पर दबदबा बना लिया। पहले सेट में भारत-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने 6-1 से जीत हासिल की। दूसरे सेट में, विरोधियों ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन बोपन्ना और उनके साथी ने धैर्य बनाए रखा और 6-4 से जीत पक्की कर ली।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने एक्स पर लिखा,”मियामी ओपन फाइनल में भव्य प्रवेश! दिग्गज और टॉप स्कीम एथलीट बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई युगल जोड़ीदार एबडेन ने स्पेन के एम. ग्रेनोलर्स और अर्जेंटीना के एच. जेबालोस को 6-1, 6-4 से हराकर सीजन के अपने तीसरे फाइनल में प्रवेश किया। इन-फॉर्म खिलाड़ी की शीर्ष पर वापसी। शाबाश! समापन समारोह के लिए बधाई और शुभकामनाएं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved