Mi Watch Lite को कथित रूप से ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है, जिसकी जानकारी टिप्सटर द्वारा दी गई है। BIS लिस्टिंग से इसके भारत लॉन्च की ओर इशारा मिला है। आपको बता दें, यह स्मार्टफोन पिछले महीने इंटरनेशनल स्तर पर लॉन्च कर दी गई थी और अब लगता है यह जल्द ही भारत में भी दस्तक देने वाली है। मी वॉच लाइट Redmi Watch का रीब्रांडेंड मॉडल प्रतीत होता है और यह बीआईएस पर भी ‘Redmi’ के रूप में लिस्ट है, जिससे संकेत मिलता है कि यह भारत में रेडमी स्मार्टवॉच के रीब्रांडेड वर्ज़न के रूप में लॉन्च हो सकता है। Xiaomi की लेटेस्ट स्मार्टवॉच 11 वर्कआउट मोड्स में आती है, जिसको लेकर कहा गया है कि यह 9 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है।
टिप्सटर मुकुल शर्मा के अनुसार, Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन में दिखा है कि Mi Watch Lite का मॉडल नंबर REDMIWT02 है। हालांकि, इस सर्टिफिकेशन से ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई है, लेकिन यह संकेत जरूर मिलता है कि Xiaomi इस स्मार्टवॉच को भारत में जल्द से जल्द लॉन्च कर सकती है। जैसे कि हमने बताया मी वॉच लाइट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले महीने लॉन्च किया गया था, और यह पिंक, आइवरी, ऑलिव, नैवी ब्लू और ब्लैक स्ट्रैप विकल्पों में आ सकती है।
Mi Watch Lite संभावित कीमत
मी वॉच लाइट रेडमी वॉच का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है, जिसे चीन में नवंबर महीने में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत चीन में CNY 299 (लगभग 3,400 रुपये) है। हम उम्मीद तक सकते हैं कि इसकी भारतीय कीमत भी इसी के आसपास होगी।
सेंसर की बात करें, तो इसमें जीपीएस/ए-जीपीएस/ग्लोनास, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, सिक्स-एक्सिस सेंसर, एल-सेंसर, बैरोमीटर और कम्पास मौजूद हैं। डायमेंशन की बात करें, तो इस वॉच में 41x35x10.9mm और मी वॉच लाइट का वज़न स्ट्रैप के साथ 35 ग्राम है। एंड्रॉयड यूज़र्स को इस वॉच को डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए Xiaomi Wear ऐप की आवश्यकता पड़ेगी, जबकि आईओएस यूज़र्स Xiaomi Wear Lite ऐप के माध्यम से इसे कनेक्ट कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved