• img-fluid

    Mi Pad 5 Series की लॉचिग का खुलासा, इस दिन होगी लॉन्‍च, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

    August 07, 2021

    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपनी लेटेस्‍ट Mi Pad 5 सीरीज 10 अगस्त को चीन में लॉन्च होगी, कंपनी ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर पुष्टि की है। कंपनी ने Mi Pad 5 और इसके स्टाइलस को दिखाते हुए एक तस्वीर साझा की। ऐसा लगता है कि टैबलेट में गोल किनारों के साथ एक स्लीक मेटल बिल्ड है। इसका स्टाइलस, जिसे शाओमी स्मार्ट पेन कहा जा रहा है, को कथित तौर पर यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (FCC) लिस्टिंग में देखा गया है, जो वर्जन को इसके ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सुझाव देता है। साथ ही, एक टिप्सटर ने Mi Pad 5 के रियर कैमरा मॉड्यूल की लाइव इमेज भी शेयर की है।

    Xiaomi Smart Pen सपोर्ट मिलेगा
    Xiaomi Weibo पोस्ट में एक लॉन्च पोस्टर शामिल है जो टैबलेट और स्टाइलस को स्पष्ट रूप से दिखाता है। Mi Pad 5 को एक स्लीक मेटल फ्रेम और गोल किनारों को स्पोर्ट करते हुए देखा जा सकता है। डिस्प्ले फ्रेम से थोड़ा ऊपर उठा हुआ लगता है। स्टाइलस के लिए, इमेज से बहुत कुछ नहीं समझा जा सकता है, सिवाय इसके कि यह काफी रेगुलर दिखने वाला स्टाइलस है। हालांकि, “Xiaomi Smart Pen” और मॉडल नंबर M2107K81PC के लिए एक FCC लिस्टिंग ब्लूटूथ v5 LE यानी ब्लूटूथ लो एनर्जी के लिए सपोर्ट दिखाती है। लिस्टिंग में स्टाइलस पर एक बटन भी दिखाया गया है।



    इसके अलावा, टिपस्टर मुकुल शर्मा ने ट्विटर पर Mi Pad 5 के रियर कैमरा मॉड्यूल को दिखाते हुए एक तस्वीर साझा की है। लाइव इमेज में डुअल रियर कैमरा सेटअप और एक फ्लैश मॉड्यूल दिखाई दे रहा है। कैमरा मॉड्यूल पर “AI कैमरा” लिखा हुआ टेक्स्ट है। फ्रेम पर एक बड़ा बटन भी देखा जा सकता है जो वॉल्यूम रॉकर होने की संभावना है। ऐसा लगता है कि टैबलेट में सिल्वर-ब्लूश रंग है।

    संभावित फीचर्स
    Xiaomi के तीन Mi Pad 5 मॉडल लॉन्च करने की उम्मीद है – वैनिला Mi Pad 5, Mi Pad 5 Pro और Mi Pad 5 Lite। Mi Pad 5 Lite को स्नैपड्रैगन 860 SoC, 10.95-इंच 2K डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 12-मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ आने की हिंट दी गई है। अन्य दो मॉडल स्नैपड्रैगन 870 SoCs के साथ आ सकते हैं। कहा जाता है कि तीनों मॉडल 2K हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आते हैं। Mi Pad 5 Pro में संभवतः 5G सपोर्ट भी होगा।

    Share:

    खालिस्तान समर्थक ने CM Yogi को दी धमकी, स्वतंत्रता दिवस को नहीं फहरायेंगे तिरंगा

    Sat Aug 7 , 2021
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को आतंकी तथा उग्रवादी संगठनों (terrorist and extremist organizations) से लगातार धमकी मिलती रही है। अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है। सूत्रों की मानें तो खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने मुख्यमंत्री योगी को धमकी दी है। कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved