• img-fluid

    लिक्विड लेंस के साथ लॉन्च Mi Mix

  • March 29, 2021

    Mi Mix – ये Xiaomi का ऐसा स्मार्टफोन है जिसके साथ कंपनी इनोवेश दिखाती है. सबसे पहले Mi Mix कॉन्सेप्ट के तौर पर लॉन्च किया गया था जिसमें बेजल्स नहीं थे. इसके बाद Mi Mix में कई बदलाव होते रहे हैं और इससे पहले जब Mi Mix लॉन्च हुआ तो उसमें वॉटरफॉल डिस्प्ले दी गई. हालांकि Mi Mix भारत नहीं आया. अब कंपनी नया Mi Mix लॉन्च करने की तैयारी में है. Mi Mix सीरीज का अगला वर्जन आज यानी कि 29 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है. आपको बता दें कि Xiaomi अपने अगले फ्लैगशिप सीरीज Mi 11 भी पेश करने वाली है.



    कंपनी की तरफ से जारी किए गए Mi Mix के पोस्टर में ये नहीं लिखा है कि Mi Mix का वर्जन क्या होगा. क्योंकि पिछले साल कंपनी ने वॉटर फॉल डिस्प्ले के साथ Mi Mix 4 लॉन्च किया गया था. हालांकि ये स्मार्टफोन भी भारत में पेश नहीं किया गया था. Mi Mix के टीजर के मुताबिक ये पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें लिक्विड लेंस दिया जाएगा. लिक्विड लेंस को शाओमी ने ही डेवेलप किया है और इसके बारे में कंपनी ने जानकारी भी दी है.

    ये इंसान की आंखों के तर्ज पर काम करेगा. ये कितना सच और कितना फसाना है ये तो लॉन्च के बाद ही पता चलेगा. कंपनी इसे बायॉनिक फोटॉग्रफी बता रही है. दरअसल इसके ट्रांस्पेरेंट फ्लूइड को रैप करके यूज किया जाएगा ताकि ये लेंस के कर्वेचर को चेंज कर सके और फोकस तेजी से कर पाए. दरअसल इससे फोकस ज्यादा सटीक और तेजी से होगा.

    इस लेंस में कंपनी ऑप्टिकल ग्रेड लिक्विड का इस्तेमाल करेगी जिसे इलेक्टॉनिकली कंट्रोल किया जा सकेगा. आम तौर पर दूसरे लेंस सख्त होते हैं. लेकिन ये लिक्विड लेंस होने की वजह से फोकल लेंथ जल्दी बदला जा सकेगा. शाओमी के सीईओ Lei Jun ने कहा है कि ये लिक्विड लेंस मोटल के जरिए कंट्रोल किया जाएगा और जिससे रैपिड फोकसिंग हो सकेगी. कंपनी ने इस लेंस को इंसान की आंखों से कंपेयर किया है और कहा है कि ये ट्रेडिशनल लेंस के मुकाबले काफी फास्ट होगा.

    Mi Mix के साथ शाओमी इस बार फोल्डेबल स्क्रीन लेकर आ सकती है. पिछले कुछ समय से कंपनी फोल्डेबल डिस्प्ले वाले डिवाइस पर काम कर रही है. इसलिए ये माना जा रहा है कि ये फोल्डेबल फोन होगा. सैमसंग और हुआवे जैसी कंपनियों ने अपने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं. शाओमी ने भी 2019 में एक प्रोटोटाइप दिखाया था, लेकिन जो फोल्डेबल था. लेकिन उसे लॉन्च नहीं किया जा सका. Mi Mix में क्या खास होगा फिलहाल ये एक सवाल है. अभी तक ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है जिससे ये बताया जा सके कि Mi Mix फोल्डेबल फोन होगा या फ्लैट डिस्प्ले वाला होगा.

    इस बार देखना ये भी दिलचस्प होगा कि क्या कंपनी Mi Mix को मार्केट में बिक्री के लिए उतारती है. क्योंकि Mi Mix Alpha को पेश तो किया गया था, लेकिन इसे मार्केट में बिक्री के लिए नहीं उतारा गया है. Xiaomi से ही जुड़ी दूसरी खबर की बात करें तो कंपनी ने ये साफ कर दिया है कि भारत में भी Mi 11 लॉन्च किया जाएगा.

    Share:

    जम्मू-कश्मीर के सभी सरकारी कार्यालयों में तिरंगा फहराने का आदेश

    Mon Mar 29 , 2021
    जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में उपराज्यपाल (LG) ने यहां के सभी सरकारी दफ्तरों में तिरंगा फहराने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद संभागीय आयुक्त कार्यालय जम्मू (Divisional Commissioner Office Jammu) ने सभी उपायुक्तों और विभागाध्यक्षों को अगले पंद्रह दिनों के अंदर सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज (National flag Tiranga) फहराने के संबंध में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved