• img-fluid

    Mi MIX Fold स्‍मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ लांच, जानें कीमत

  • March 31, 2021

    लंबे समय से चर्चा है कि इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi अपने फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है और इसे जल्द ही बाजार में उतार सकती हैं। अब Xiaomi कंपनी ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फोल्डेबल फोन Mi MIX Fold को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में इनोवेटिव कैमरा हार्डवेयर का इस्तेमाल किया गया है जिसे कंपनी ने लिक्विड लेंस नाम दिया है। जो कि यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। इसके अलावा Mi MIX Fold स्मार्टफोन में फ्लैगशिप चिपसेट और बेहतरीन स्पीकर सेटअप भी दिया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से…

    Xiaomi Mi MIX Fold स्‍मार्टफोन कीमत व उपलब्धता
    Xiaomi Mi MIX Fold को कंपनी ने फिलहाल चीन में लॉन्च किया है और वहां इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 9,999 यानि 1,11,742 रुपये है। वहीं 12GB + 512GB मॉडल को CNY 10,999 यानि करीब 1,22,917 रुपये में कीमत में लॉन्च किया गया है। जबकि 16GB + 512GB मॉडल की कीमत CNY 12,999 यानि लगभग 1,45,265 रुपये है। चीन में यह स्मार्टफोन 16 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, अभी तक कंपनी ने अन्य देशों में इसके लॉन्च व कीमत से जुड़ी कोई घोषणा नहीं की है।

    Xiaomi Mi MIX Fold स्‍मार्टफोन फीचर्स



    Xiaomi Mi MIX Fold कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। जिसका मतलब है कि यूजर्स इस फोन को फोल्ड करके भी उपयोग कर सकते हैं। इसमें 8.01 इंच का क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन को यूजर्स टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फोल्ड होने पर फोन की स्क्रीन 6.52 इंच हो जाती है। इसमें HDR10+, Dolby Vision, 600 nits max sustained ब्राइटनेस और 60Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। खास बात है कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन में रिसाइजेबल विंडोज के साथ डेस्कटॉप मोड का भी उपयोग किया है। जिसे यूजर्स तीन फिंगर से स्वाइप कर एक्टिवेट कर सकते हैं। 

    कंपनी का कहना है कि Mi MIX Fold दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें लिक्विड लेंस कैमरा सेटअप का उपयोग किया गया है। इसमें यूजर्स को इनोवेटिव कैमरा फीचर्स मिलेंगे। फोन में 8MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है जिसे ‘लिक्विड लेंस’ नाम दिया है। जो कि शेप को चेंज करने में मदद करता है और साथ ही कैमरे को 3x से 30x ऑप्टिकल मेग्निफिकेशन में एडजस्ट करता है। फोन का प्राइमरी सेंसर 108MP का है, इसमें 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 8MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित यह फोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5020mAh और 2,460mAh की बैटरी दी गई है।

    Share:

    Bilaspur : हॉटल पैट्रिसियंश में छापामार कार्रवाई, लाखों रुपये नकदी के साथ पांच जुआरी गिरफ्तार

    Wed Mar 31 , 2021
    बिलासपुर/रायपुर। पुलिस ने शहर के मशहूर हॉटल पैट्रिसियंश (Famous Hotel Patrices) में मंगलवार की देर रात छापामार (Guerilla) कार्रवाई की है। सिरगिट्टी पुलिस ने तिफरा स्थित पैट्रिसियंश हॉटल में अचानक धावा बोला। मौके से नकदी के साथ पांच जुआरियों (Gamblers) को रंगे हाथ पकड़ा है। नकद के अलावा बावन पत्ती को भी जब्त किया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved