img-fluid

बिना केबल, बिना स्टैंड चलते-फिरते चार्ज होगा फोन Mi Air Charge

January 29, 2021

मुंबई। चाइनीज टेक्नोलॉजी कंपनी Xioami ने शुक्रवार को एक नई तरह की चार्जिंग टेक को पेश किया। इसे कंपनी ने Mi Air Charge नाम दिया है। ये नई टेक्नोलॉजी मौजूदा वायरलेस चार्जिंग मेथड्स से काफी अलग है। मी एयर चार्ज टेक्नोलॉजी के जरिए यूजर्स दूर से ही किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को चार्ज कर पाएंगे। कंपनी ने ट्वीट कर कहा है कि इस नई टेक्नोलॉजी से बिना वायर, गेम खेलते हुए या चलते हुए भी एक साथ कई डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकेगा।

शाओमी ने एक ब्लॉग पोस्ट जारी कर इस नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी है। कंपनी ने कहा है कि इस नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी के जरिए किसी भी डिवाइस को दूर से ही चार्ज किया जा सकेगा। यानी इसमें किसी केबल या वायरलेस चार्जिंग स्टैंड की जरूरत नहीं होगी। कंपनी ने कहा है कि ये ट्रू वायरलेस चार्जिंग सिस्टम है।

Mi Air Charge टेक्नोलॉजी के बारे में बताते हुए कंपनी ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि ये चार्जिंग मेथड स्पेस पोजिशनिंग और एनर्जी ट्रांसमिशन बेस्ड है। शाओमी के खुद के डेवलप किए गए आइसोलेटेड चार्जिंग पाइल में इन-बिल्ट 5 फेज इंटरफेरेंस एंटेना है, जो स्मार्टफोन की लोकेशन का पता बिलकुल ठीक तरह से लगा सकता है। इस टेक्नोलॉजी के बारे में आगे बताया गया है कि 144 एंटेना से बना एक फेज कंट्रोल एरे मिलीमीटर-वाइड वेव्स को बीमफॉर्मिंग के जरिए सीधे फोन में ट्रांसमिट करता है।

स्मार्टफोन साइड की बात करें तो शाओमी ने बिल्ट-इन beacon एंटेना और रिसीविंग एंटेना एरे के साथ छोटा एंटेना एरे भी डेवलप किया है। बीकन एंटेना लो पावर कंजप्शन के साथ पोजिशन इंफॉर्मेशन ब्रॉडकास्ट करता है। इसी तरह 14 एंटेना से बना रिसीविंग एंटेना एरे चार्जिंग पाइल द्वारा एमिट किए गए मिलीमीटर वेव सिग्नल को रेक्टिफायर सर्किट के जरिए इलेक्ट्रिक एनर्जी में कन्वर्ट करता है। तो इस तरह साइंस फिक्शन की तरह लगने वाला ये चार्जिंग सिस्टम काम करता है।

फिलहाल शाओमी की ये नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी सिंगल डिवाइस को 7 मीटर की रेंज में 5W रिमोट चार्जिंग देने में सक्षम है। इसके अलावा एक साथ कई डिवाइसेज को भी चार्ज किया जा सकता है और हर डिवाइस को 5W का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने ये भी दावा किया है कि फिजिकल ऑब्सटेकल्स भी चार्जिंग एफिशिएंसी को कम नहीं कर पाएंगे। कंपनी ने ये भी कहा है कि निकट भविष्य में इस नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी से वॉच, ब्रेसलेट और दूसरे वियरेबल डिवाइसेज को भी चार्ज किया जा सकेगा। जल्द ही हमारे लिविंग रूम डिवाइसेज जैसे स्पीकर्स और डेस्क लैंप भी वायरलेस पावर सप्लाई डिजाइन बेस्ड होंगे। इस तरह हमारे लिविंग रूम ट्रूली वायरलेस हो जाएंगे।

Share:

तिरंगे और गणतंत्र दिवस जैसे पवित्र दिन का अपमान दुर्भाग्यपूर्ण : राष्ट्रपति

Fri Jan 29 , 2021
नई दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीते दिनों किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए उपद्रव पर चिंता जताते हुए कहा कि पिछले दिनों हुआ तिरंगे और गणतंत्र दिवस जैसे पवित्र दिन का अपमान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जो संविधान हमें अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार देता है, वही संविधान हमें सिखाता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved