इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने लेटेस्ट Mi 11X और Mi 11X Pro स्मार्टफोन्स को भारत में आज यानि 23 अप्रैल को वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया गया है । Mi 11X और Mi 11X Pro स्मार्टफोन्स फोन Redmi K40 और Redmi K40 Pro+ के रीब्रांडेड वर्ज़न है, जिसे फरवरी महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। यह तीनों Xiaomi के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स हैं और यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं।
Mi 11X और Mi 11X Pro फोन कीमत व उपलब्धता (Price and availability)
Mi 11X कीमत 29,990 रुपये से शुरू होती है, जो कि फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत होगी। वहीं, फोन के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 31,990 रुपये हो सकती है। Mi 11X Pro के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 39,990 रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 41,999 रुपये होती है। दोनों ही मी 11एक्स और मी 11एक्स प्रो फोन सेलेस्टियल सिल्वर, कॉस्मिक ब्लैक और फ्रॉस्टी व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध हैं। मी 11एक्स की सेल 27 अप्रैल से शुरू होगी, वहीं, मी 11एक्स प्रो की सेल 24 अप्रैल से शुरू की जाएगी।
Xiaomi Mi 11X फोन ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ Adreno 650 जीपीयू से लैस है। इसके साथ 8 GB रैम तक LPDDR5 RAM व 128 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। वहीं, प्रो फोन Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 660 जीपीयू लैस है। वहीं, इस फोन में 8 GB रैम तक LPDDR5 RAM व 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। Xiaomi Mi फोन में 48MP का सोनी IMX582 प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा 8MP का सेकंडरी सेंसर अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का तीसरा मैक्रो सेंसर है। प्रो फोन में फोन में 108 मेगापिक्सल Samsung HM2 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी अल्ट्रा वाइ़ड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर मिल रहा है। इसके साथ बाकि दो कैमरे एक जैसे हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में ही 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी विकल्प में 5जी, डुअल बैंड वाई-फाई 6, जीपीएस, AGPS, NavIC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। Xiaomi Mi 11X फोन में ब्लूटूथ वी5.1 दिया गया है, जबकि Mi 11X Pro में ब्लूटूथ वी5.2 और Wi-Fi 6e शामिल है। सेंसर में एंबिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं। दोनों फोन की बैटरी 4,520mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग और वायर्ड रिवर्स चार्ज 2.5 वॉट सपोर्ट मिलता है। दोनों फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर दिए गए हैं। फोन का डायमेंशन 163.7×76.4×7.8mm और बार 196 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved