Xiaomi Mi 11 को अब आधिकारिक तौर पर कंपनी के सबसे नए फ्लैगशिप फोन के रूप में पेश कर दिया गया है । मी 11 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। क्वालकॉम ने अपने इस फ्लैगशिप चिपसेट को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था। लेटेस्ट स्नैपड्रैगन चिपसेट के चलते स्मार्टफोन द्वारा दमदार परफॉर्मेंस दिए जाने की उम्मीद है और साथ ही शाओमी ने दावा किया है कि Mi 11 में कंपनी के सबसे उन्नत फीचर्स शामिल हैं।
ई4 लाइट एमिटिंग मैटेरियल से बने, मी-सीरीज़ फोन के डिस्प्ले में चारों तरफ कर्व्ड किनारे हैं और यह 2K रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। Xiaomi Mi 11 में ट्रिपल रियर कैमरे मिलते हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल सेंसर से लैस आता है।
Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन कीमत व उपलब्धता :
Xiaomi Mi 11 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,999 चीनी युआन (लगभग 45,000 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 4,299 चीनी युआन (लगभग 48,300 रुपये) है। इसका एक 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प भी है, जिसकी कीमत 4,699 चीनी युआन (लगभग 52,800 रुपये) है। फोन को चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसकी बिक्री 1 जनवरी से शुरू होने वाली है।
यह एंटी-ग्लेयर (एजी) फ्रॉस्ट ग्लास फिनिश के साथ हॉराइज़न ब्लू, फ्रॉस्ट व्हाइट और मिडनाइट ग्रे रंग के विकल्पों मे उपलब्ध होगा। इसका एक वीगन लेदर विकल्प भी मिलेगा, जो लाइलैक पर्पल और हनी बेज शेड्स में होगा। Xiaomi ने इस फोन को चीन से बाहर लॉन्च करने पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं दी है।
xiaomi
बता दें कि चीन में Mi 11 के स्टैंडर्ड वर्ज़न के बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा, जबकि इसके बंडल वर्ज़न में एक अलग 55W GaN चार्जर शामिल होगा। दोनों वेरिएंट विशेष रूप से समान मूल्य पर उपलब्ध होंगे।
Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन फीचर्स :
डुअल-सिम (नैनो) Xiaomi Mi 11 एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12.5 पर चलता है और इसमें 6.81-इंच 2K डब्ल्यूक्यूएचडी (1,440×3,200 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1,500 निट्स है और यह 5000000: 1 कंट्रास्ट रेशियो और 515 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। होल-पंच डिज़ाइन के साथ इसमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट शामिल है, जो उपयोग के आधार पर 30Hz तक भी नीचे जा सकती है। पैनल का टच सेंपलिंग रेट 480 हर्ट्ज़ है।
Mi 11 का डिस्प्ले DCI-P3 कलर गैमट के साथ-साथ HDR10+ और मोशन एस्टीमेशन, मोशन कॉम्पेंसेशन (MEMC) को भी सपोर्ट करता है, जो कि OnePlus 8 Pro में पहले देखा जा चुका है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और ब्राइटनेस लेवल सेट करने के 8,192 लेवल हैं। Xiaomi का दावा है कि Mi 11 ने DisplayMate से A+ रेटिंग हासिल की है।
Mi 11 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट है, जिसे 12 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ जोड़ा गया है।
Mi 11 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें एफ/1.85 लेंस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और 1.6 माइक्रोन के पिक्सल साइज के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। इसके अलावा, 1/1.33 इंच के प्राइमरी कैमरा सेंसर को iPhone 12 में शामिल सेंसर से 3.7 गुना बड़ा माना जा रहा है और यह iPhone 12 Pro Max के प्राइमरी कैमरा सेंसर के साइज़ से दोगुना है। इसे 8K वीडियो तक कैप्चर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
Mi 11 के कैमरा सेटअप में एफ/2.4 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी शामिल है, जिसमें 123 डिग्री का फील्ड-ऑफ-व्यू (FoV) है। इसके अलावा, एफ/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 5-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है, जिसकी फोकल लेंथ 50 मिलीमीटर है। Xiaomi ने लो-लाइट वीडियो कैप्चर करने के लिए एक खास फीचर भी विकसित किया है।
अन्य फीचर्स :
शाओमी ने मी 11 पर 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज की पेशकश की है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी, इन्फ्रारेड (आईआर) और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यह स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है जो हरमन कार्डन ऑडियो द्वारा सपोर्टेड हैं। इसके अलावा, आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा, जो हार्ट रेट मॉनिटरिंग का काम भी करता है।
बैटरी फीचर्स :
Xiaomi Mi 11 में 4,600mAh की बैटरी शामिल है, जो Mi TurboCharge 55W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है। फोन 8.06 एमएम मोटाई और 196 ग्राम वज़न के साथ आता है। हालांकि, इसके वीगन लेदर वाले वर्ज़न की मोटाई 8.56 एमएम और वज़न 194 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved