• img-fluid

    4, 6 और 8 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग से चलेगी महू-रीवा एक्सप्रेस

  • April 03, 2022

    इंदौर। कटनी सेक्शन (Katni Section) में काम होने के कारण भोपाल से चलने वाली कुछ ट्रेनों को रेलवे ने रद्द किया तो कई को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा। इससे महू से इंदौर होकर रीवा जाने वाली ट्रेन भी प्रभावित होगी। पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के अंतर्गत आने वाले इस सेक्शन में रेलवे ने अधिकांश ट्रेनों को निरस्त किया है। फिलहाल इंदौर की ही एक ट्रेन (Indore only train) प्रभावित होगी। 3, 5 एवं 7 अप्रैल को रीवा से चलने वाली 11703 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस कटनी (Dr. Ambedkar Nagar Express Katni) से रूट बदलेगी और जबलपुर, इटारसी, भोपाल तथा संत हिरदाराम नगर होते हुए इंदौर आएगी।


    वहीं 4, 6 और 8 अप्रैल को महू से चलने वाली 11704 डॉ. आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस संत हिरदाराम नगर से भोपाल होते हुए इटारसी, जबलपुर और कटनी होकर जाएगी। दोनों ओर से तीन-तीन दिन ट्रेन बदले रूट से चलेगी। यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर से विदिशा (Sant Hirdaram Nagar to Vidisha), मंडी बामोरा, बीना जंक्शन, खुरई, सागर, दमोह होते हुए कटनी मुरवाड़ा पहुंचती है और फिर यहां से मैहर तथा सतना होते हुए रीवा पहुंचती है।

    Share:

    सौगात : एयरपोर्ट पर टैक्सी-वे और 15 विमानों की पार्किंग तैयार

    Sun Apr 3 , 2022
    एयरपोर्ट प्रबंधन ने अप्रूवल के लिए डीजीसीए को भेजी जानकारी इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्र्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर 41 करोड़ से 15 विमानों के लिए नई पार्किंग और समानांतर टैक्सी-वे (New parking and parallel taxiways) बनकर तैयार हो गया है। इसे शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथोरिटी (airport authority) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved