महू। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव (Election) होना है सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। कहीं प्रत्याशी भीतरी घात से परेशान है तो कहीं जनता के विद्रोह से परेशान है। जनता के विद्रोह की ऐसी ही तस्वीर इंदौर की महू विधानसभा सीट (mhow assembly seat) पर देखने को मिला जहां संस्कृति पार्क कॉलोनी में स्थानीय लोगों ने भाजपा प्रत्याशी और मंत्री उषा ठाकुर (Minister Usha Thakur) का जमकर विरोध कर दिया।
View this post on Instagram
संस्कृति पार्क कॉलोनी पीतांबर के रहवासियों ने प्रचार करने पहुंची उषा ठाकुर के मुंह पर कहा कि आपने 5 साल में कोई काम नहीं करवाया। इस कॉलोनी में जरा भी विकास नहीं हुआ आप किस नाते इलाके में वोट मांगने आई है। उषा ठाकुर के साथ आए लोगों को भी स्थानीय रहवासियों ने बोलने का मौका तक नहीं दिया। उषा ठाकुर एक स्थान पर चुपचाप बैठे लोगों की बातें सुनती रही लेकिन एक शब्द नहीं कह सकी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved