img-fluid

दुरियागंज में रुकेगी महू-इंदौर-प्रयागराज एक्सप्रेस

January 01, 2024

इंदौर। उत्तर मध्य रेलवे ने महू-इंदौर-प्रयागराज एक्सप्रेस को दोनों दिशाओं में छतरपुर जिले के दुरियागंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव देने का फैसला लिया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।


रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महू-प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन रात 10 बजे दुरियागंज स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट रुककर रात 10.02 बजे दुरियागंज से प्रयागराज की ओर रवाना होगी। वापसी में प्रयागराज-महू एक्सप्रेस ट्रेन रात 9.34 बजे दुरियागंज पहुंचेगी और रात 9.36 बजे इंदौर की ओर प्रस्थान करेगी। उक्त ठहराव छह महीने के लिए प्रायोगिक रूप से दिया गया है।

जोधपुर की दोनों ट्रेनों में कल से लगेंगे तीन अतिरिक्त कोच
उत्तर पश्चिम रेलवे ने इंदौर-जोधपुर और इंदौर-भगत की कोठी ट्रेनों में तीन अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है। इनमें थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य सेकंड सीटिंग श्रेणी के कोच शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर-भगत की कोठी एक्सप्रेस में 2 जनवरी से 1 फरवरी तक और भगत की कोठी से इंदौर आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में 3 जनवरी से 2 फरवरी तक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इसी तरह इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में 4 जनवरी से 3 फरवरी तक और जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

Share:

सालभर में डेंगू की 5082 जांचों में से 458 मरीज मिले

Mon Jan 1 , 2024
दिसम्बर में डेंगू के सिर्फ 3 दिन ही मरीज मिले आखिरी माह दिसम्बर में सिर्फ 10 मरीज मिले इंदौर। साल 2023 में डेंगू के 5082 मरीजों की जांच हुई, जिनमें से सालभर में 458 डेंगू बुखार के पीडि़त निकले। पिछले साल अगस्त से लेकर नवंबर माह तक शहर में डेंगू बुखार के बड़ी संख्या में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved