12 अप्रैल तक हर शुक्रवार होगा संचालन
इन्दौर। पश्चिम रेलवे ने महू-इंदौर-पटना (Mhow-Indore-Patna) के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान कर दिया है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। इंदौर से इस ट्रेन का संचालन 22 मार्च से 12 अप्रैल तक हर शुक्रवार और पटना से इस ट्रेन का संचालन 23 मार्च से 13 अप्रैल तक हर शनिवार को किया जाएगा। पश्चिम रेलवे ने पटना स्पेशल ट्रेन का शिड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार महू-इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन 22, 19 मार्च, 5 और 12 अप्रैल को महू से सुबह 4.05 बजे चलकर 4.29 बजे इंदौर आएगी और सुबह 4.34 बजे इंदौर से चलकर अगले दिन शनिवार सुबह 3.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना से शनिवार सुबह छह बजे यह ट्रेन चलेगी और रविवार सुबह 6.20 बजे इंदौर और सुबह सात बजे महू आएगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, सतना, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर (Dewas, Ujjain, Maksi, Sant Hirdaram Nagar, Vidisha, Bina, Sagar, Damoh, Satna, Deendayal Upadhyay Junction, Buxar) और आरा होते हुए पटना तक का सफर तय करेगी। ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के आठ, थर्ड एसी श्रेणी के छह, सेकंड एसी के दो और सामान्य श्रेणी के तीन कोच समेत कुल 22 एलएचबी कोच होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved