• img-fluid

    महू-घाटाबिल्लौद टोल चुकाने के बावजूद हालत खस्ता

  • September 21, 2020

    • एमपीआरडीसी के लापरवाह अधिकारी, जनता की नहीं फिक्र
    • 3 सप्ताह में भी नहीं हो पाई मोटक्का पुल की मरम्मत

    इंदौर। मध्य प्रदेश राज्य सडक़ निगम(एमपीआरडीसी) सडक़ के नवीनीकरण और मरम्मत का काम देखता है अधिकारियों की उदासीनता से लोग परेशान हैं महू घाटाबिल्लोद मार्ग पर टोल लेने के बावजूद कमजोर मानिटरिंग और उदासीनता साफ दिख रही है बारिश में यहां बड़े-बड़े  गड्ढे हो गए हैं वाहनों का गुजरना खतरे से खाली नहीं रहा।
    एमपीआरडीसी के अधिकारी की काम में लापरवाही को इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है टोल चुका कर गुजरने वाले मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं बारिश के समय जाम की स्थिति भी लग रही है महू और घाटाबिल्लोद के बीच कई जगह रोड खराब हो रहा है इस खराब रोड के भी लोग टोल देने को मजबूर हैं वहीं घाटाबिल्लोद पुलिया के नीचे के हिस्से की हालत जर्जर हो चुकी है। टोल कंपनी और एमपीआरडीसी के बीच समन्वय की कमी साफ दिखती है अब तो अधिकारी इस बारे में जवाब देने से भी बचते नजर आ रहे हैं। वही सितंबर की शुरुआती बारिश मैं ओमकारेश्वर के मोटक्का का पुल की मरम्मत 3 सप्ताह गुजर जाने के बाद भी पटरी पर नहीं आई है, लेत लाली के साथ चल रहे काम कि कमजोर मानिटरिंग साफ दिख रही है 2 दिन पहले ही एनएचएआई और एमपीआरडीसी के कर्मचारियों ने यहां पर संयुक्त दौरा किया था, बताया जा रहा है कि तीन-चार दिन का यातायात सुचारू करने में और लग सकता है।

     

    Share:

    हाईकोर्ट आदेश से खटाई में पड़ सकता है शिवराज का सांवेर दौरा

    Mon Sep 21 , 2020
    – प्रशासन ने कर ली तैयारी… कलेक्टर भी पहुंचे… 26 को सिंधिया के साथ है बड़ा आयोजन इंदौर। ग्वालियर हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने की एक जनहित याचिका पर अंतरिम आदेश जारी करते हुए इस तरह के आयोजनों पर रोक लगाई है और 28 सितम्बर तक जवाब मांगा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved