img-fluid

आकर्षक लुक और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगी MG ZS EV, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

March 07, 2022


मुंबई: एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) आज देश में अपडेटेड 2022 जेडएस ईवी (MG ZS EV) को पेश करने जा रही है. जबकि ZS EV को पहली बार 2020 की शुरुआत में देश में लॉन्च किया गया था. अपडेटेड MG ZS EV यूके के ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जो 622 किलोमीटर तक की रेंज पेश करेगी.

मॉडल को दो अलग-अलग बैटरी पैक – 51 kWh और 73 kWh में उपलब्ध कराया जाएगा. EV 156 PS की पावर और 280 Nm का टार्क जनरेट करेगा. इसके अलावा, इस कार की सबसे खास बात ये है कि ये 8.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. माना जा रहा है कि नई MG ZS EV मार्केट में मौजूद नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) और टिगोर ईवी के साथ कम्पीट करेगी.


नई एमजी जेडएस ईवी का एक्सटीरियर डिजाइन
2022 MG ZS EV रिवाइज्ड फ्रंट फेसिया के साथ आएगी, जिसमें बॉडी-कलर्ड क्लोज्ड पैनल होंगे. दूसरे कॉस्मेटिक अपडेट में एक रिवाइज्ड बम्पर, चिकना एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, ब्लैक साइड बॉडी क्लैडिंग और अपडेटेड रियर बम्पर शामिल हैं. 2022 MG ZS EV पांच कलर ऑप्शन- आर्कटिक व्हाइट, ब्लैक पर्ल, बैटरसी ब्लू, मॉन्यूमेंट सिल्वर और डायनेमिक रेड में उपलब्ध होगी.

नई MG ZS EV रिवाइज किए गए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी. इसमें 10.1 इंच का कलरफुल टच स्क्रीन होगा. वायरलेस फोन चार्जिंग और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल भी इसके कुछ खास स्पेसिफिकेशन हैं जो 2022 MG ZS EV के केबिन हाइलाइट्स का एक हिस्सा हैं. डायमेंशनल में यह मौजूदा मॉडल जैसा ही है.

Share:

INDORE : पत्नी को मारकर मोटरसाइकिल से घसीटता ले गया, कुएं में फेंकी थी लाश

Mon Mar 7 , 2022
जघन्य हत्या का पर्दाफाश…पति हिरासत में… इंदौर। बीते दिनों देपालपुर क्षेत्र (Depalpur area) में कुएं में मिली महिला (woman) की लाश (corpse) का मामला हत्या (murder)  का निकला। उसकी पति और ससुराल वालों (in-laws) ने जघन्य हत्या (heinous murder) कर लाश कुएं में फेंक दी थी। पुलिस (police) ने आरोपियों को हिरासत (custody) में लिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved