एमजी ZS EV Facelift: फेसलिफ्टेड ZS EV को 7 मार्च यानी कल लॉन्च किया जाएगा. हालांकि लॉन्च से पहले ही मॉडल के फीचर्स लीक हो चुके हैं. गाड़ी के मुख्य स्पेसिफ़िकेशन्स की बात करें तो यह माना जा रहा है एमजी ZS EV Facelift एक एसयूवी होगी, जिसमें ऑटोमैटिक ट्रैंस्मिशन और इलेक्ट्रिक फ़्यूल विकल्प देखने को मिल सकते हैं. यह बेहतर ड्राइव रेंज के साथ एक बड़ा बैटरी पैक लेकर एक नए अपडेट के साथ पेश है.
बता दें 2022 MG ZS EV के लिए अथोराइज डीलरशिप पर पहले से ही बुकिंग चल रही है. इसकी डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू भी हो जाएगी. इलेक्ट्रिक एसयूवी बीते साल ही एक अलग रूप मिला है. माना जा रहा है कि इसमें नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ हेडलैम्प्स, एस्टोर के समान एलईडी टेल लैंप, अपडेटेड बंपर, शट-ऑफ फ्रंट ग्रिल, थोड़ा रिपोज्ड चार्जिंग पोर्ट, नए डिजाइन किए गए 17-इंच के अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटीरियर में नया फॉक्स कार्बन-फाइबर डैशबोर्ड ट्रिम है, जबकि दूसरे बिट्स एस्टोर के समान हैं. परफॉर्मेंस के लिए, 44.5 kWh बैटरी पैक को 51 kWh के बड़े सिस्टम से बदला गया है. यह फ्रंट एक्सल पर लगे इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर काम करेगा. यह मॉडल 143 hp की अधिकतम पावर और 353 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है क्योंकि पावर और टॉर्क के आंकड़े आउटगोइंग मोटर की तरह हैं. एक बार चार्ज करने पर ड्राइविंग रेंज लगभग 480 किमी तक होगी इसकी उम्मीद की जा सकती है.
सूत्रों के मुताबिक आउटगोइंग मॉडल से तुलना करें तो 2022 MG ZS EV में चार्जिंग टाइम में भी सुधार हो सकता है. यह मॉडल Hyundai Kona इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट के साथ मुकाबला कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले यात्री EV, Tata Nexon EV को इस साल एक बड़ा बैटरी पैक मिलेगा और साथ ही इसकी रेंज 400 किमी से अधिक होगी.
हालांकि इसके फीचर्स लॉन्च से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गए है. इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन, 6 स्पीकर, पांच यूएसबी पोर्ट, इन-कार कनेक्टेड टेक, पैनोरमिक सनरूफ, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, क्रूज कंट्रोल, पुश-बटन शामिल होंगे.
दूसरे हाइलाइट्स में ग्राहकों को 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, एक लेदर टिल्ट स्टीयरिंग व्हील, एक सात इंच का एलसीडी क्लस्टर, टीपीएमएस, लॉन्च कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और रियर डिस्क ब्रेक, ड्राइव मोड (इको) सहित दूसरे एडीएएस फीचर्स मिल सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved