img-fluid

बड़ा गणपति से एमजी रोड की सडक़ के लिए फिर शुरू होगी तोडफ़ोड़

December 21, 2020


250 से ज्यादा बाधाएं हैं, नोटिस और नपती के काम पहले ही पूरे हो चुके हैं
इन्दौर। बड़ा गणपति से एमजी रोड कृष्णपुरा छत्री तक बनने वाली 60 फीट चौड़ी सडक़ के लिए निगम आने वाले दिनों में काम शुरू करने वाला है। 250 से ज्यादा मकान, दुकानों के हिस्से सडक़ निर्माण में बाधक हैं, जिन्हें हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। 25 दिसम्बर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर सकते हैं।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कई सडक़ों के बचे हुए काम अब निगम तेजी से शुरू करने की तैयारी में है। इससे पहले साउथ तोड़ा से चंद्रभागा तक के हिस्से में नदी किनारे के छोर पर नई सडक़ का निर्माण कार्य शुरू किया गया है और अब उसके साथ बड़ा गणपति से एमजी रोड तक की महत्वपूर्ण सडक़ का काम शुरू होने जा रहा है। उक्त सडक़ पर कई जगह मकान-दुकानों के हिस्से काफी आगे बढ़ाकर बना लिए गए, जिसके चलते उक्त क्षेत्र की सडक़ सिकुड़ती गई और अब हालात यह हैं कि संकरी सडक़ के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनती है। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व नगर निगम के अफसरों का अमला बड़ा गणपति से खजूरी बाजार तक नपती और निशान लगाने की कार्रवाई करने पहुंचा था तो रहवासियों के साथ दुकानदारों ने भी कई मुद्दों को लेकर विरोध दर्ज कराया था।
कई लोगों ने खुद ही शुरू कर दी तोडफ़ोड़
स्मार्ट सिटी के अधिकारी डीआर लोधी के मुताबिक बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक 60 फीट चौड़ी सडक़ बनाई जाना प्रस्तावित है। इसके लिए पिछले दिनों निगम ने नपती और निशान लगाने की कार्रवाई के साथ रहवासियों को उनके बाधक हिस्सों की जानकारी देते हुए नोटिस भी थमा दिए थे। कई लोगों ने अधिकारियों के लगाए निशान के आधार पर अपने स्तर पर ही तोडफ़ोड़ का काम शुरू कर दिया है। कई लोग मजदूरों को बुलाकर तो कई लोग ड्रील मशीनों के माध्यम से मकान के बाधक हिस्से हटाने में जुटे हैं। गोराकुंड से खजूरी बाजार के बीच बाधक निर्माणों की संख्या ज्यादा है, जबकि अन्य हिस्सों में सडक़ चौड़ी है।
25 को भूमिपूजन, उसके बाद तोडफ़ोड़
स्मार्ट सिटी के अधिकारी वहां सडक़ निर्माण की तैयारी में जुटे हैं और 25 दिसम्बर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान महत्वपूर्ण सडक़ के लिए भूमिपूजन के कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं। अधिकारियों के मुताबिक भूमिपूजन के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा के बाद बाधक हिस्सों को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी। उक्त क्षेत्र की सडक़ बनने के बाद वाहन चालकों से लेकर रहवासियों की भी फजीहत कम होगी, क्योंकि संकरी सडक़ों के कारण वहां आए दिन यातायात जाम होता है।
हर बार सेंटर लाइन को लेकर खड़ा हुआ बखेड़ा
खजूरी बाजार और गोराकुंड में पूर्व में जब नपती और निशान लगाने की कार्रवाई हुई थी तो दुकानदारों के साथ रहवासियों ने भी मोर्चा संभाला था और सेंटर लाइन को लेकर काफी हंगामा हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया था कि पुलिस बल की मौजूदगी में नपती और सेंटर लाइन के कार्य करना पड़े थे। दोनों छोर के व्यापारी जमा हो गए थे और उनमें आपसी विवाद भी शुरू हो गया था, जिसके चलते निगम ने उस दौरान नपती की कार्रवाई कुछ स्थानों पर रोक दी थी।

Share:

नए पेंशन नियम से परेशान हो रहे गरीब परिवार

Mon Dec 21 , 2020
एक व्यक्ति को पेंशन, पूरे घर का राशन बंद कई के राशनकार्ड बंद किए, अब फिर से कागजात देकर निकलवाना होगी राशन पर्ची इंदौर। कंट्रोल दुकानों से कई गरीब परिवारों का राशन बंद कर दिया गया है। जब लोगों ने इस बारे में निगम झोनल कार्यालयों के चक्कर लगाए तो मालूम पड़ा कि उनके परिवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved