नई दिल्ली। आज के इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वाहन निर्माता कंपनी शानदार फीचर्स के साथ चार पाहिया वाहन पेश कर रही है । अब ऑटोमोबाइल कंपनी MG Motors जल्द ही भारत में नई Electric Compact SUV और Hatchback कारें लॉन्च करने वाली हैं। फिलहाल भारत में एमजी की इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV की अच्छी बिक्री होती है और आने वाले समय में वह इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट का विस्तार देने की कोशिश में है, क्योंकि यहां इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है।
एमजी का भारत में होगा विस्तार
मॉरिस गैराजेज (MG) आने वाले दिनों में भारत में MG Astor नाम से कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जो कि एमजी जेडएस ईवी का पेट्रोल वर्जन मानी जा रही है। इसके बाद भारत में एमजी मोटर्स की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ ही कॉम्पैक्ट एमपीवी और हैचबैक कारें भी लॉन्च होंगी। इसी के साथ भारत में जल्द ही एमजी मोटर्स एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी और हैचबैक कारें भी लॉन्च होगी। एमजी की ये इलेक्ट्रिक कारें साल 2024 में लॉन्च होंगी। सबसे अच्छी बात ये है कि एमजी मोटर्स की अपकमिंग इलेक्ट्रिक वीइकल्स 10 लाख रुपये से कम में लॉन्च होगी। दरअसल, आने वाले समय में कई कंपनियां सस्ती इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाली हैं, जिससे मार्केट में लोगों को सस्ते ऑप्शंस भी मिल सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved