img-fluid

MG Motors भारत में जल्‍द लॉन्‍च करेगी अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, मिलेंगे कई आकर्षक फीचर्स

August 26, 2021


नई दिल्ली। आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में वाहन निर्माता कंपनी शानदार फीचर्स के साथ चार पाहिया वाहन पेश कर रही है । अब ऑटोमोबाइल कंपनी MG Motors जल्द ही भारत में नई Electric Compact SUV और Hatchback कारें लॉन्च करने वाली हैं। फिलहाल भारत में एमजी की इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV की अच्छी बिक्री होती है और आने वाले समय में वह इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट का विस्तार देने की कोशिश में है, क्योंकि यहां इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है।

एमजी का भारत में होगा विस्तार
मॉरिस गैराजेज (MG) आने वाले दिनों में भारत में MG Astor नाम से कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जो कि एमजी जेडएस ईवी का पेट्रोल वर्जन मानी जा रही है। इसके बाद भारत में एमजी मोटर्स की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ ही कॉम्पैक्ट एमपीवी और हैचबैक कारें भी लॉन्च होंगी। इसी के साथ भारत में जल्द ही एमजी मोटर्स एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी और हैचबैक कारें भी लॉन्च होगी। एमजी की ये इलेक्ट्रिक कारें साल 2024 में लॉन्च होंगी। सबसे अच्छी बात ये है कि एमजी मोटर्स की अपकमिंग इलेक्ट्रिक वीइकल्स 10 लाख रुपये से कम में लॉन्च होगी। दरअसल, आने वाले समय में कई कंपनियां सस्ती इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाली हैं, जिससे मार्केट में लोगों को सस्ते ऑप्शंस भी मिल सकेंगे।



आने वाली हैं कई कारें
एमजी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारें SAIC के Baojun E200 आर्किटेक्चर पर बेस्ड होंगी। इन कारों में 39bhp का इलेक्ट्रिक मोटर लगा होगा, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि इसे सिंगल चार्ज में 210-270km किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा। इनकी टॉप स्पीड 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है। मौजूदा इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV की अपेक्षा अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों में कम पावर वाले बैटरी पैक लगे होंगे, जिसकी वजह से उनकी बैटरी रेंज भी कम होगी। हालांकि, माना जा रहा है कि लुक और फीचर्स के मामले में एमजी की अपकमिंग कारें शानदार होंगी। आने वाले समय में टाटा मोटर्स, ह्यूंदै मोटर्स और मारुति सुजुकी समेत कई और कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कारें लॉन्च करने वाली हैं।

Share:

Vivo Y21s स्‍मार्टफोन शानदार फीचर्स के साथ जल्‍द दे सकता है दस्‍तक, FCC लिस्टिंग से मिला इशारा

Thu Aug 26 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपने लेटेस्‍ट Vivo Y21s स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च कर सकती है, जिसके संकेत लेटेस्ट US Federal Communications Commission (FCC) औप Geekbench लिस्टिंग के जरिए मिले हैं। लिस्टिंग के जरिए स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। वीवो वाई21एस फोन में 5,000 एमएएच तक की बैटरी दी जा सकती है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved