• img-fluid

    MG Motors का धमाका, अब सिर्फ 4.99 लाख में खरीद पाएंगे Comet EV

  • September 21, 2024

    डेस्क: MG Motors ने कुछ दिनों पहले MG Windsor EV को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था, ये कंपनी की पहली ऐसी गाड़ी थी जिसे बैटरी रेंटल ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है. इस गाड़ी के बाद अब कंपनी ने Battery as a Service यानी BaaS प्रोग्राम को Comet EV और ZS EV मॉडल्स के लिए भी शुरू कर दिया है.

    बैटरी एज ए सर्विस प्रोग्राम का फायदा यह है कि इस ऑप्शन के आने से MG Electric Cars की कीमतें कम हो गई हैं. बैटरी एज ए सर्विस प्रोग्राम में कंपनी की बैटरी किराये पर मिलेगी और आपको प्रति किलोमीटर का चार्ज देना होगा. आइए जानते हैं कि अब कॉमेट ईवी और ज़ेडएस ईवी के लिए शुरू हुए बैटरी रेंटल प्रोग्राम से इन गाड़ियों की कीमतें कितनी कम हो गई हैं?

    ग्राहकों को सुविधा देने के लिए एमजी मोटर्स ने इस प्रोग्राम की शुरुआत की है, इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को एक ही बार में बैटरी की पूरी कीमत देने की जरूरत नहीं. कार खरीदने के बाद बस ग्राहकों को प्रति किलोमीटर का मामूली सा खर्च उठाना होगा.


    MG Comet EV : एमजी कॉमेट ईवी की शुरुआती कीमत 6 लाख 99 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है, लेकिन अब अगर आप बैटरी रेंटल ऑप्शन के साथ इस कार को खरीदते हैं तो ये इलेक्ट्रिक कार आप लोगों को 4 लाख 99 हजार रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) में मिल जाएगी. कार खरीदने के बाद आपको बैटरी रेंटल के लिए प्रति किलोमीटर 2.5 रुपये का चार्ज देना होगा. MG Comet EV Range की बात करें तो एक बार फुल चार्ज में ये गाड़ी 230 किलोमीटर तक दौड़ सकती है.

    MG ZS EV : एमजी ब्रैंड की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 18 लाख 98 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. लेकिन अगर आप इस कार को बैटरी रेंटल प्रोग्राम के साथ खरीदते हैं तो इस कार को आप 13 लाख 99 हजार रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) में खरीद पाएंगे. बैटरी रेंटल प्रोग्राम के तहत आपको इस कार के लिए प्रति किलोमीटर 4.5 रुपये का चार्ज देना होगा. MG ZS EV Range की बात करें तो फुल चार्ज में ये कार 461 किलोमीटर तक दौड़ सकती है.

    Share:

    पैगंबर मोहम्मद की शान में की गुस्ताखी तो कोर्ट ने सुनाई महिला को फांसी की सजा

    Sat Sep 21 , 2024
    डेस्क: किसी भी अपराध के लिए फांसी की सजा को सबसे बड़ी सजा कहना गलत नहीं होगा. जहां एक तरफ इसी के चलते कई देशों में तो फांसी की सजा पर पाबंदी लगा दी गई है और संगीन अपराध पर भी फांसी नहीं दी जाती. वहीं, दूसरी तरफ भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved