• img-fluid

    MG मोटर ने नई ZS EV कार लॉन्च की, सिंगल चार्ज में देती है 500 किमी की रेंज

  • February 08, 2021

    नई दिल्ली। MG मोटर इंडिया ने 2021 ZS इलेक्ट्रिक कार के दो वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च किए है। जिसमें ZS EV का पहला वेरिएंट Excite variant है। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत कंपनी ने 20 लाख रुपये रखी है। वहीं 2021 ZS के Exclusive variant वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 24.18 लाख रुपये रखी है।


    सिंगल चार्ज में देती है इतनी रेंज : एमजी मोटर इंडिया के मार्केटिंग हेड गौरव गुप्ता ने बताया कि, ZS EV का Excite variant सिंगल चार्ज में 400 किमी तक की रेंज देता है। इस कार का Exclusive variant सिंगल चार्ज में 500 किमी तक की रेंज देती है। एमजी मोटर इंडिया जल्द ही और भी इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है।

    2021 ZS इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स- एमजी मोटर इंडिया ने इस कार में 44.5 kWh की पावरफुल बैटरी दी है। जो इस कार को सिंगल चार्ज में 500 किमी तक की रेंज देती है। वहीं ये कार 0-100 की स्पीड केवल 85 सेकंड में पकड़ लेती है।


    वहीं एमजी मोटर का दावा है कि इस कार को 15A की होम सप्लाई पावर से 16 से 18 घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी ने कार के साथ एक केबल भी दी है जो कार के 7kw के एसी चार्जर की मदद से कार को 6 से 8 घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज कर देती है। 2021 ZS इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स- एमजी मोटर ने इस कार में छह एयरबैग, ABS, ब्रेक असिस्ट, ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटर, इसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रियर कैमरा और पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

    Share:

    Indian Army ने तैयार किए खोजी कुत्ते, पल भर में करेंगे Corona मरीजों की पहचान

    Mon Feb 8 , 2021
    नई दिल्ली । भारतीय सेना ने अब यूरिन और पसीने को सूंघकर मानव शरीर में ​​कोरोना का पता लगाने के लिए खोजी कुत्ते तैयार किये हैं। सेना की मेरठ स्थित रिमाउंट वेटनरी कोर के डॉग ब्रीडिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर में डेढ़ महीने की ट्रेनिंग के बाद तीन नस्ल के कुत्तों को सैंपल सूंघकर शरीर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved