img-fluid

MG मोटर इंडिया ने ऑटोनॉमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी के साथ लांच की Next Gen Hector

January 15, 2023

दिल्‍ली (Delhi)।  एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अपनी नेक्स्ट जेन हेक्टर का अनावरण किया जिसमें कई आकर्षक नई टेक्नोलॉजीज (new technologies) सहज ज्ञान से युक्त फीचर्स और ड्राइविंग कम्फर्ट (Features and Driving Comfort) का संयोजन किया गया है नेक्स्ट जेन हेक्टर (Next Gen Hector) को सड़क पर गाड़ी चलाने के अनुभव को और बेहतर करने के लिए बनाया गया है इसमें सुरक्षा का बेहतर स्तर और ड्राइविंग संबंधी सहूलियत दी गई है नई एसयूवी अपनी ऑल-न्यू आकर्षक बोल्ड् एक्सटीरियर और मंत्रमुग्ध करने वाले इंटीरियर्स, बेहतर सुरक्षा संबंधी खूबियों, खूबसूरत डिजाइन एलमेंट्स के साथ गाड़ी चलाने का शानदार अनुभव देती है और यूजर को बेजोड़ अहसास होता है नेक्स्ट जेन हेक्टर को 5, 6 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा रहा है और यह समझदारी से डिजाइन किए गए सीटिंग विकल्पों, शानदार इंटीरियर्स और पर्याप्त स्थान की पेशकश करती है।



इस अवसर पर एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजीव छाबा ने कहा कि हम 2019 में एमजी हेक्टर के लॉन्च के बाद से इसे मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के लिए अपने ग्राहकों के आभारी हैं हेक्टर अपने साथ इंटरनेट कार का पहला अनुभव लेकर आई थी यह नेक्स्ट-जेन हेक्टर अपने लुक्स इंटीरियर्स एवं टेक्नोलॉजी की मदद से एमजी हेक्टर की छवि को और बेहतर बनाती है। यह हमारे एमजी शील्ड प्रोग्राम के आश्वासन के साथ आती है जो हमारे ग्राहकों के लिए परेशानी रहित एवं शानदार स्वामित्व अनुभव प्रदान करता है। ग्राहक पूरे भारत में हमारे 300 सेंटर्स पर खुद के लिए नेक्स्ट-जेन हेक्टर का अनुभव कर सकते हैं।”

ऑटोनॉमस लेवल 2 एसयूवी में 11 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम फीचर्स पेश किए गए हैं। इनमें ट्रैफिक जैम असिस्ट (टीजेए) और ऑटो टर्न इंडीकेटर्स शामिल हैं जो ड्राइवर को पूरा मानसिक शान्ति, सुरक्षा और आराम प्रदान करते हैं। इंटेलीजेंट ट्रैफिक जैम असिस्ट (टीजेए) ट्रैफिक जैम की स्थिति में वाहन को लेन के बीच में रखकर और सामने से आने वाले वाहनों से सुरक्षित दूर बरकरार रखकर कम से कम प्रयास और अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

नेक्स्ट जेन एमजी हेक्टर में नए पेश किए गए स्मार्ट ऑटो टर्न इंडीकेटर्स परेशानी रहित एवं सुरक्षित ड्राइविंग अनुभव की पेशकश करती है। स्टीयरिंग एंगल के आधार पर, संबंधित इंडीकेटर की लाइट अपने आप चालू और बंद हो जाती है। यह ऑटोमैटिक सिग्नल उस समय फायदेमंद होगा जब ड्राइवर यू-टर्न लेते वक्त या पार्किंग स्पेस से सड़क पर आने के दौरान इंडीकेटर ऑन करना भूल जाता है।

नई एसयूवी में एकदम नए यूजर इंटरफेस के साथ भारत का सबसे बड़ा 35.56 सेंटीमीटर (14 इंच) का एचडी पोट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम है। सेगमेंट में पहली डिजिटल ब्लूटूथ की और की-शेयरिंग क्षमता में भी इसके तकनीकी नवाचार नजर आते हैं। इमरजेंसी के दौरान या फिर चाबी खोने की स्थिति में, वाहन को खोलने, बंद करने, चालू करने और उसे चलाने के लिए डिजिटल की का इस्तेमाल किया जा सकता है। रिमोट लॉक/अनलॉक फीचर का इस्तेमाल करने पर कार को कहीं से भी अनलॉक किया जा सकता है। की-शेयरिंग फंक्शन के सा व्यक्ति दो लोगों के साथ अतिरिक्त चाबी शेयर कर सकता है।

इतना ही नहीं, नेक्स्ट जेन हेक्टर अब 75 से अधिक कनेक्टे्ड फीचर्स में उपलब्ध् हैं। इनमें 100 वॉयस कमांड्स शामिल हैं। इसका श्रेय आइ-स्मार्ट टेक्नोलॉजी को जाता है जो ज्यादा स्मार्ट एवं आनंददायक ड्राइव्स के लिए हार्डवेयर, सॉफ्ट्वेयर, कनेक्टिविटी, सर्विसेज और ऐप्लीकेशंस का संयोजन करती है।

Share:

लोकलुभावन नहीं व्यावाहारिक बजट पेश कर सकती है सरकार, निर्माण क्षेत्र में निवेश पर जोर जरूरी

Sun Jan 15 , 2023
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को संसद में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश करेंगी। 2024 के आम चुनावों के पहले यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा। वित्त मंत्रालय ने दूसरे मंत्रालयों और विभागों बजट पूर्व मंत्रणा शुरू कर दी है। इस बीच उद्योग जगत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved