मुंबई: सस्ती इलेक्ट्रिक कार का इंतजार अधिकतर भारतीयों को है और ऐसे ही सपने देखने वालों के लिए हाल ही में टाटा टिआगो ईवी लॉन्च हो चुकी है. इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है और इस सेगमेंट में एमजी अपनी न्यू इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रही है. इस कार की कीमत टाटा टिआगो ईवी के आसपास हो सकती है. एमजी की किफायती अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का नाम एमजी सिटे ईवी हो सकती है और ग्लोबल मार्केट में इसकी लॉन्चिंग अगले साल की शुरुआत में हो सकती है.
साल 2023 में कंपनी दो इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है, जिसमें से एक City EV कार होगी. ऑटोकार वेबसाइट पहले ही इस बात की जानकारी दे चुकी है कि एमजी जल्द ही इलेक्ट्रिक कार के किफायती सेगमेंट में ईवी कार को लॉन्च करेगी और यह एक टू डोर ईवी होगी. यह कार Wuling Air EV पर बेस्ड होगी. Wuling Air EV कार इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध है. मौजूदा समय की बात करें तो यह भारतीय बाजार की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टिआगो ईवी कार है.
क्या है कंपनी का प्लान
एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और एमजी राजीव चाबा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि हम सबसे सस्ती कार देने से ज्यादा कम कीमत में बेस्ट और लेटेस्ट टेक्नोलॉडी देने में यकीन रखते हैं. हम खुद का सेगमेंट और लोगों के लिए एक स्पेशल ईवी कार तैयार करने पर काम कर रहे हैं.
Tata Tiago EV में हैं दो बैटरी वेरियंट
Tata Tiago EV को कंपनी ने दो बैटरी वेरियंट में पेश किया है. एक में 19.2 kWh की बैटरी (ड्राइविंग रेंज 250 किलोमीटर) दूसरे वेरियंट में 24kWh की बैटरी ( 315 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज) है. कंपनी ने जिपट्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो नेक्सॉन और टिगोर में भी मौजूद है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है. बताते चलें कि टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में सबसे ज्यादा ईवी कार बेचने वाले ब्रांड हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved