नई दिल्ली. ब्रिटेन की कार निर्माता कंपनी मॉरिस गैराज (MG Motor India) अगले महीने भारत में अपनी पॉप्युलर कार हैक्टर का 7 सीटर वेरिएंट MG Hector Plus लॉन्च करने वाली है. इससे पहले कंपनी भारत में अपनी MG Hector, MG ZS EV, MG Hector Plus 6 Seater और MG Gloster जैसी जबरदस्त कारों को लॉन्च कर चुकी है. आपको बता दें MG Hector Plus 7 Seater का लॉन्चिग के बाद बाजार में सीधा मुकाबला महिंद्रा की अपकमिंग एसयूवी New Mahindra XUV500, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) और टाटा की आने वाली एसयूवी कार Tata Gravitas से होगा. आइए जानते है MG Hector Plus 7 Seater में कंपनी क्या कुछ खास देने वाली हैं.
MG Hector Plus 7 Seater में जो एक बड़ी चीज हेक्टर से अलग बनाती है, वो है इस कार की सीटिंग कैपेसिटी. MG Hector Plus 7 Seater आपको थ्री-रो सीटिंग ऑफर करती है. वहीं हेक्टर में सिर्फ फ्रंट और बैक रो है. हेक्टर जहां 5-सीटर कार है. वहीं MG Hector Plus 7 Seater 7 सीटिंग कैपेसिटी उतारी जा रही है. भारत में एमजी हेक्टर प्लस 6 सीटर की कीमत 13.73 लाख रुपये से लेकर 18.68 लाख रुपये तक है. माना जा रहा है कि MG Hector Plus 7 Seater की कीमत 6 सीटर मॉडल से एक लाख रुपये ज्यादा से शुरू हो सकती है. MG Hector Plus 7 Seater की इंजन क्षमता की बात करें तो इसे 6 सीटों वाली एमजी हेक्टर प्लस की तरह ही तीन इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किए जाने की खबर है, जिनमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 143 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल और डीटीसी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है। वहीं 2.0 लीटर डीजल इंजन 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved