मेक्सिको। भूकंप (Earthquake) के तेज झटकों से मंगलवार रात मेक्सिको शहर(Mexico City) कांप उठा। झटके इतने तेज थे कि दक्षिणी मेक्सिको शहर(southern mexico city) की ज्यादातर इमारतें हिलती हुईं दिखाई पड़ीं। इसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। अमेरिकी जियोलॉजिक सर्वे (american geologic survey)का कहना है कि ग्युरेरो से 11 किलोमीटर दूर अकापुल्को में 7.0 तीव्रता (7.0 intensity) के झटके महसूस किए गए।
इससे पहले ग्यूरेरो सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि शुरू में यूएसजीएस की ओर से रिएक्टर स्केल पर 7.4 की तीव्रता मापी(Measuring a magnitude of 7.4 on the reactor scale) गई थी। इस कारण चट्टानों में दरार आ गई और कई जगह सड़कें धंस गईं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved