खंडवा में पकड़ाए युुवक ने कबूला इंदौर तक पहुंची गैंग
इंदौर। खंडवा पुलिस (Khandwa Police) ने हरियाणा (Haryana) के युवक को एटीएम हैक (ATM Hack) कर रुपए निकालने के मामले में गिरफ्तार (Arrested) किया है। बताया जा रहा है कि यह युवक हरियाणा के जिस गांव का रहने वाला है, उसके आसपास के गांवों की गैंग इंदौर में भी सक्रिय है, लेकिन यह गैंग सीडीएम मशीन (CDM Machine) में सेंध लगा रही है।
खंडवा एसपी विवेकसिंह ने बताया कि हरियाणा (Haryana) के नूह जिले के झारोकरी गांव के मोहम्मद अंसार को गिरफ्तार किया है। उक्त युवक के पास एटीएम खोलने की चाबी भी मिली है। जब उससे पूछा गया कि उसने ट्रेनिंग कहां ली तो बताया कि उसकी गैंग (Gang) का एक युवक मशीन बनाने वाली कंपनी में काम करता था। वहां से नौकरी छोडऩे के बाद एक अन्य को ट्रेनिंग देकर यह सिखाया गया। एटीएम हैक कर रुपए निकालने और सीडीएम मशीन (CDM Machine) में गड़बड़ी करना झारोकरी और उसके आसपास के गांवों के कई युवक सीख चुके हैं। इसके बाद ये देशभर में अलग-अलग शहरों में इस तरह की वारदातें करने निकल पड़े। गैंग के सभी ठग अलग-अलग काम कर रहे हैं और देशभर से रुपया बटोर रहे हैं। इंदौर में होने वाली वारदातों के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि यह सब मेवाती क्षेत्र के युवकों का ही कारनामा है। अब इंदौर पुलिस (Indore Police) जल्द ही अंसार के गांव और आसपास के गांवों में जाकर उनकी तलाश करेगी। उल्लेखनीय है कि इंदौर में जो गिरोह सक्रिय है वह सीडीएम मशीन में सेंधमारी कर रुपए निकालता है। यहां राजेंद्र नगर, सराफा, अन्नपूर्णा, जूनी इंदौर, संयोगितागंज और भंवरकुआं थाना क्षेत्र में वारदातें कर चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved