इंदौर (Indore)। इंदौर मेट्रो ट्रेन का दूसरा सेट दिसंबर में शहर पहुंचेगा। फिलहाल वडोदरा स्थित कंपनी के प्लांट में तीन कोच का सेट बनाया जा रहा है, जो महीने-डेढ़ महीने में तैयार हो जाएगा। उसके बाद साल के अंत में ये कोच इंदौर भेजे जाएंगे। इंदौर के साथ भोपाल मेट्रो का दूसरा सेट भी दिसंबर में ही भेजने की तैयारी है।
इंदौर-भोपाल मेट्रो ट्रेन के कोच निर्माण का ठेका अलस्टोम कंपनी को दिया गया है। इंदौर मेट्रो कॉरिडोर के लिए आने वाले वर्षों में करीब 75 कोच आना हैं, जो 25 ट्रेन सेट (प्रति सेट तीन कोच) के रूप में आएगा। फिलहाल इंदौर और भोपाल में कंपनी एक-एक सेट भेजे जा चुके हैं और उन्हीं से मेट्रो कॉरिडोर का ट्रायल रन लिया गया था।
जितने ज्यादा मेट्रो सेट, उतनी अच्छी फ्रीक्वेंसी
मई से जून-2024 के बीच इंदौर में मेट्रो कॉरिडोर आम जनता के लिए खोलने की तैयारी है। दिसंबर में कोच लाने का असल मकसद यह है कि ज्यादा रैक आने से समय-समय पर होने वाले ट्रायल तेजी से हो सकेंगे। जनता के लिए मेट्रो शुरू करने से पहले ट्रायल कार्यों में और तेजी आएगी और तरह-तरह के सुधार करना होंगे। दिल्ली-मेरठ के बीच रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम शुरू होने से पहले कई रैक तैयार किए गए हैं। इंदौर और भोपाल में भी जनता के लिए मेट्रो कॉरिडोर शुरू करने से पहले ज्यादा से ज्यादा ट्रेन सेट लाने की कोशिश है, ताकि यात्रियों को फ्रीक्वेंसी अच्छी मिले। फ्रीक्वेंसी जितनी अच्छी होगी, उतने कम समय के मार्जिन में लोगों को मेट्रो ट्रेन आने-जाने के लिए मिल सकेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved