इंदौर। एक बार फिर आगामी मास्टर प्लान की कवायद कलेक्टर ने शुरू करवाई है, जिसमें मेट्रो पोलिटन एरिया ही मुख्य आधार रहेगा। इंदौर का वर्तमान लागू मास्टर प्लान दो साल पहले ही हालांकि खत्म हो चुका है। मगर नया प्लान अमल में लाए जाने तक 2021 के प्रावधान ही लागू रहेंगे। मेट्रो पोलिटन एरिया में सांवेर, उज्जैन, देवास, पीथमपुर, महू को जोडऩे के भी प्रस्ताव हैं। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इसके निर्देश दिए। तो अब इंदौर से उज्जैन के बीच आगामी सिंहस्थ के मद्देनजर मेट्रो या रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम लाए जाने की भी मांग बढ़ गई है। महाकाल लोक के बाद इंदौर-उज्जैन के बीच जहां यातायात कई गुना बढ़ गया, वहीं अब जिस तरह से अयोध्या में कल रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की गई और पूरे देश ने दीपावली मनाई उसी तरह अब भाजपा का पूरा जोर धार्मिक आयोजनों पर रहेगा, जिसके चलते उज्जैन सिंहस्थ 2028 की तैयारी भी अभी से मुख्यमंत्री ने शुरू करवा दी है। इंदौर मेट्रो पोलिटन अथॉरिटी की मांग विगत कई वर्षों से की जा रही है, क्योंकि जिस तेजी से इंदौर का विकास हो रहा है और जनसंख्या भी बढ़ रही है उसके मुताबिक आसपास के क्षेत्रों को भी शामिल करना जरूरी है।
इंदौर का मास्टर प्लान 2041 के मान से तैयार किया जाना है। विधानसभा चुनाव के चलते इसकी प्रक्रिया बीते एक साल से ठप पड़ी थी, मगर अब कलेक्टर आशीष सिंह ने पुन: कवायद शुरू करवाई। कल उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक भी ली और अब जल्द ही जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर मास्टर प्लान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। कलेक्टर ने अभी तक मास्टर प्लान के संबंध में की गई कार्रवाई की समीक्षा भी इस दौरान की। बैठक में निगमायुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह, प्राधिकरण के सीईओ आरपी अहिरवार, संयुक्त संचालक नगर एवं ग्राम निवेश डॉ. शुभाशीष बनर्जी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इंदौर डेवलपमेंट प्लान को तैयार करने के संबंध में अब तक की गई कार्यवाहियों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि जनप्रतिनिधियों से चर्चा के पश्चात इसे शीघ्र अंतिम रूप दिया जाये। डेवलपमेंट प्लान को कम्पलिट करने के लिये कार्य को गति प्रदान करें। डेवलपमेंट प्लान जल्दी तैयार हो, इसके लिये समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही की जाये। डेवलपमेंट प्लान का मुख्य आधार मेट्रोपॉलिटन एरिये को भी बनाया जाए। उल्लेखनीय है कि इंदौर मेट्रो पोलिटन एरिया में नगर निगम सीमा के सभी 85 वार्ड तो शामिल रहेंगे ही, वहीं महू, राऊ, बेटमा, पीथमपुर, इंदौर के आसपास की 93 ग्राम पंचायतें भी शामिल होगी, तो देवास, महू, देपालपुर से लेकर सांवेर तक प्लानिंग एरिया को बढ़ाने की मांग की जा रही है, क्योंकि अभी वैसे भी इंदौर-उज्जैन के बीच यातायात बढऩे के चलते सांवेर तक तो कॉलोनियां कटने लगी हैं और उधर उज्जैन से भी इंदौर की तरफ ढेर सारे आवासीय, व्यवसायिक प्रोजेक्ट आने लगे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved