• img-fluid

    भूमिपूजन के चक्कर में अटका नए हिस्से में मेट्रो का काम

  • April 08, 2024

    • अब जून में कार्यक्रम करने की तैयारी कर रही मेट्रो कंपनी

    इंदौर। शहर के मेट्रो प्रोजेक्ट के नए हिस्से का काम औपचारिक रूप से लोकसभा चुनाव निपटने के बाद शुरू होगा। काम अब तक शुरू नहीं होने के पीछे भूमिपूजन कार्यक्रम नहीं होना मुख्य वजह बताई जा रही है। मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने रोबोट चौराहा से पलासिया के आगे तक के हिस्से में वायाडक्ट और मेट्रो स्टेशन बनाने का ठेका तो कंपनी को सौंप दिया है, लेकिन मैदानी काम इसीलिए अब तक शुरू नहीं हुआ है।

    सर्वे आदि भी हो चुके हैं और बाधाएं भी चिह्नित की जा चुकी हैं। सूत्रों ने बताया कि रोबोट चौराहा से पलासिया के बीच पांच मेट्रो कॉरिडोर पर पांच स्टेशन रोबोट चौराहा, खजराना चौराहा, बंगाली चौराहा, पत्रकार कॉलोनी और पलासिया पर बनाए जाना हैं। लगभग 543 करोड़ रुपए के इस काम को करने के लिए मेट्रो कंपनी ने ठेकेदार कंपनी रेल विकास निगम लि. और यूआरसी (जॉइंट वेंचर) को तीन साल का समय दिया है। अफसरों का कहना है कि आचार संहिता लगने से पहले ही कंपनी को वर्कऑर्डर दिया जा चुका है, इसलिए नियमानुसार कंपनी काम शुरू कर सकती है। हालांकि अंदरूनी रूप से तय हुआ है कि आचार संहिता हटने के बाद एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर मेट्रो के अगले हिस्से का भूमिपूजन करवाकर काम शुरू किया जाए।


    जून तक ही होगी शुरुआत
    लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद जून में नए इलाके में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम होगा। पहले रोबोट चौराहा से बंगाली चौराहा के बीच काम की गतिविधियां दिखाई देंगी। फिर कनाडिय़ा रोड, पत्रकार कॉलोनी होते हुए एमजी रोड की ओर काम किया जाएगा।

    Share:

    यशवंत क्लब की सदस्यता खटाई में, वापस लौटा दी जमा करवाई राशि

    Mon Apr 8 , 2024
    इंदौर। रसूखदारों के यशवंत क्लब में नई सदस्यता का मामला एक बार फिर खटाई में पड़ गया। पिछले दिनों नई सदस्यता को लेकर जमा कराई गई राशि ेक साथ ही आवेदन फॉर्म के 15-15 हजार रुपए भी लौटा दिए गए। लगभग 22 साल बाद क्लब ने नई सदस्यता देने की प्रक्रिया गत वर्ष शुरू की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved