• img-fluid

    सितंबर 2023 तक भोपाल में दौडऩे लगेगी Metro

    November 20, 2021

    • भोपाल मेट्रो के 8 स्टेशन का मुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजन
    • 426 करोड़ रुपए से बनेंगे स्टेशन, 2 में इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं होंगी
    • लगभग 7 हजार बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार

    भोपाल। भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट (Bhopal Metro Project) के पहले रूट एम्स से सुभाष नगर के बीच 426.67 करोड़ रुपए से 8 स्टेशन बनेंगे। इसका भूमिपूजन शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने किया। 8 में से 2 स्टेशन पर इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा, सितंबर 2023 तक भोपाल में मेट्रो दौडऩे लगेगी। स्टेशन बनने से लगभग 7 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। वहीं, मेट्रो भोपाल की तस्वीर और तकदीर दोनों ही बदल देगी। मंच पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Urban Administration Minister Bhupendra Singh), चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang), विधायक रामेश्वर शर्मा (MLA Rameshwar Sharma), कृष्णा गौर (Krishna Gaur), भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी (BJP District President Sumit Pachauri) आदि भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा, सभी स्टेशन सौर ऊर्जा से जगमगाएंगे। इससे बिजली की बचत भी होगी।


    उन्होंने फिर दोहराया कि कोरोना के सारे प्रतिबंध खत्म कर दिए हैं, लेकिन सावधानियां बरतना है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क हमेशा लगाकर रखें। उन्होंने सभी को वैक्सीन लगवाने की अपील की। यदि सावधानियां नहीं बरती तो संक्रमण बढ़ेगा और फिर से प्रतिबंध लगाना पड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने बिजली बचाने की भी अपील की।

    गमले तोडऩे पर जताई नाराजगी
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भोपाल आए थे। इसलिए नगर निगम ने अनेक स्थानों पर पौधों के गमले रखे थे, लेकिन कई गमलों को कुछ आसामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई। उन्होंने मंच से ही ऐसे लोगों को ढूंढकर उन पर कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए।

    यहां बनेंगे स्टेशन
    एम्स से सुभाष नगर अंडरब्रिज तक जो आठ स्टेशन बनने हैं उनमें एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज स्टेशन, डीबी सिटी, एमपी नगर जोन-1, आयकर भवन और सुभाष नगर अंडरब्रिज शामिल हैं। दो साल में यह स्टेशन बनाने का टारगेट रखा गया है। मेट्रो ट्रेन के स्टेशन 100 मीटर लंबे और कम से कम 14 मीटर चौड़े होंगे। हबीबगंज रेलवे स्टेशन और डीबी सिटी जैसे चहल-पहल वाले स्थानों पर फुटओवर ब्रिज (एफओबी) भी बनाए जाएंगे। वहीं, सुभाष नगर आरओबी के पास डिपो बनाया जा रहा है। यहां पर एकसाथ 4 मेट्रो ट्रेन खड़ी की जा सकेगी।

    Share:

    इंदौर पांचवीं बार नंबर-1 की दौड़ में, भोपाल आ सकता है टॉप-5 में

    Sat Nov 20 , 2021
    स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के परिणाम आज मप्र को 35 सम्मान मिलने की उम्मीद भोपाल। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 (Swachh Survekshan-2021) के परिणाम शनिवार को आएंगे। इंदौर एक बार फिर नंबर-1 बन सकता है। ऐसा हुआ तो यह लगातार पांचवां साल होगा। पिछले साल इंदौर स्वच्छता का चौका जड़ चुका है। वहीं, भोपाल देश के सबसे स्वच्छ साफ शहरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved