• img-fluid

    25 हजार वाट से चलेगी मेट्रो, हर महीने आएगा 4 करोड़ का बिल

  • July 08, 2022

    इंदौर मेट्रो के लिए इंदौर में 2 सर्कल से मिलेगी उच्च दाब बिजली
    इंदौर कमलेश्वर सिंह सिसोदिया। आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) के पहले इंदौर शहर (indore city) में कम से कम 5 से 7 किमी तक मेट्रो ट्रेन (metro train) दौड़ाई जाना है। इसके लिए सिविल कार्य (civil works) जोरों से चल रहा है और इंदौर में बिजली वितरण कंपनी (electricity distribution company) के माध्यम से दो उच्चतम स्तर के ग्रिड से बिजली (electricity) ली जाएगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया (tender process) भी चल रही है।


    सांवेर रोड (sanwer road) जैतपुरा ग्रिड 220 केवी का रहेगा, जबकि दूसरा ग्रिड सांवेर रोड नार्थ जोन रहेगा। सांवेर रोड से बिजली की उच्च शक्ति की विशेष लाइन एयरपोर्ट ( airport) तक डाली जाएगी, जबकि जैतपुरा (jaitpura) से अरविंदो (aurobindo) की ओर मेट्रो के लिए विशेष लाइन रहेगी। दोनों लाइनों के माध्यम से आगामी छ: माह में मेट्रो के लिए लगभग 11 किमी विशेष बिजली लाइन की स्थापना रहेगी। इस लाइन से बिजली सिर्फ मेट्रो के लिए लिए ही मिलेगी। मेट्रो की लाइन यानि स्टेशन, पटरी के पास विशेष स्टेशन बनेंगे, जिनसे मेट्रो के ऊपर की ओवरहेड लाइन से 25000 वाट का करंट प्रवाहित होगा, जिसे मेट्रो का इंजन खींचेगा और मेट्रो दौड़ेगी। पूरी ट्रेन चमचमा जाएगी, सैकड़ों स्पीकर से मधुर ध्वनि प्रवाहित होगी। आटोमैटेड गेट शट एंड डाउन होंगे। वर्तमान की तैयारी के अनुसार मेट्रो के लिए प्रतिमाह सत्तर से अस्सी लाख यूनिट बिजली लगेगी, जिसकी कीमत साढ़े तीन से चार करोड़ तक हो सकती है। इस तरह पहले चरण में ही इंदौर की मेट्रो के लिए सालाना पैंतीस से चालीस करोड़ तक की बिजली का व्यय प्रस्तावित रहेगा।


    बहुत ज्यादा करंट
    उच्च शक्ति की बिजली से चलने वाली मेट्रो के लिए ओवरहेड लाइन में बहुत ज्यादा करंट प्रवाहित होगा। इस लाइन की शक्ति इतनी है कि पांच से सात फीट की दूरी से किसी व्यक्ति, राड या अन्य धातु को लाइन खींच सकती है। उच्च शक्ति के कारण बिजली लाइन में से सतत ही आवाज आती रहती है।
    दस सेकंड में 60 की गति
    मेट्रो ट्रेन बहुत ही आधुनिक तैयार की जाती है। इस ट्रेन की तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह मात्र दस सेकंड में 60 किमी से ऊपर की गति पकड़ लेती है। ब्रेकिंग भी बहुत जबरदत होती है। गति में कमी भी तेजी से लाई जा सकती है। पंद्रह से बीस सेकंड में पूरी ट्रेन रोकी जा सकती है। चाहे वह 100 की गति से क्यों न हो।

    Share:

    खुद भरना चाहते हैं ITR? तो पहले लगाएं टैक्सेबल इनकम का हिसाब, जानिए तरीका

    Fri Jul 8 , 2022
    नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आपको इसी महीने के अंतिम दिन मतलब 31 जुलाई तक आयकर रिटर्न दाखिल करना होगा. इसके बाद यदि आप रिटर्न दाखिल करेंगे तो जुर्माना भरना होगा. आप चाहें तो खुद भी रिटर्न कर सकते हैं या फिर किसी एक्सपर्ट की सलाह या मदद ले सकते हैं. रिटर्न फॉर्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved