मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एमडी का आज इंदौर दौरा, समीक्षा बैठक भी लेंगे, मध्य क्षेत्र को लेकर आ रही आपत्तियों पर भी चर्चा संभव
इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) अभी शुरुआती चरण में ही है और इंदौर के नेताओं ने उसमें अड़ंगे डालना शुरू कर दिए हैं। देश के कई शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) चल रहे हैं और दिल्ली मेट्रो प्रोजेक्ट (Delhi Metro Project) तो सबसे सफल भी साबित हुआ, जहां पर सारे फैसले ई श्रीधरण जैसे विशेषज्ञ ने लिए, जिन्हें केन्द्र सरकार ने पद्मश्री, पद्म विभूषण से नवाजा और वे देश के पहले मेट्रो मैन भी कहलाए, लेकिन इंदौर में हर नेता खुद को मेट्रो मैन से कम नहीं समझ रहा है, जिसमें दुकानदार और रहवासी भी शामिल हो गए। मेट्रो एलिवेटेड रहेगी या अंडरग्राउंड, इसका फैसला मेट्रो से जुड़े देश-दुनिया के विशेषज्ञों को करना चाहिए, लेकिन इंदौर में बयान बहादुरों की कमी नहीं है।
इंदौर-भोपाल में मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project in Indore-Bhopal) अमल में लाया जा रहा है। इंदौर में लगभग 32 किलोमीटर का पहला चरण शुरू किया जाना है, जो कि एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर, एमआर-10 होते हुए विजय नगर, रेडिसन चौराहा, रोबोट चौराहा से बंगाली और फिर वहां से पलासिया, एमजी रोड, रीगल होते हुए बड़ा गणपति और वहां से एयरपोर्ट तक जाना है। इसका अधिकांश हिस्सा एलिवेटेड ही रखा गया है, लेकिन मध्य क्षेत्र, खासकर रीगल से लेकर बड़ा गणपति तक अंडरग्राउंड रखने का निर्णय मेट्रो विशेषज्ञों ने लिया है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से इंदौर के नेताओं को मेट्रो प्रोजेक्ट में भी अपनी राय देने की बीमारी लगी और रोजाना बयान आते हैं कि फलां क्षेत्र से मेट्रो नहीं चले या इसे अन्य क्षेत्र से ले जाया जाए अथवा यहां से एलिवेटेड या वहां से अंडरग्राउंड लाइन नहीं डाली जाए। आज मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एमडी निकुंज श्रीवास्तव भोपाल से इंदौर पहुंचे हैं और दोपहर 12 बजे के बाद वे चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट की साइड विजिट करने के बाद समीक्षा बैठक भी लेंगे। अग्निबाण ने आज सुबह जब श्री श्रीवास्तव से पूछा कि मेट्रो एलिवेटेड रहेगी या अंडरग्राउंड, इसका फैसला नेता करेंगे या मेट्रो के विशेषज्ञ..? तो उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि इंदौर के संदर्भ में वे साइड विजिट के साथ अधिकारियों से चर्चा करेंगे और वैसे भी विशेषज्ञों के मुताबिक ही प्रोजेक्ट अमल में लाया जाएगा। वहीं प्रोजेक्ट के डायरेक्टर अजय शर्मा भी कल से इंदौर में ही हैं। आज सुपर कॉरिडोर, एमआर-10 से लेकर रेडिसन, रोबोट चौराहा तक चल रहे काम का अवलोकन किया जाएगा और विजय नगर स्थित मेट्रो रेल कार्पोरेशन के दफ्तर में समीक्षा बैठक भी होगी, जिसमें सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। अभी यह तय नहीं हो पाया कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ताई से भी मुलाकात भोपाल से आए अधिकारियों की होगी अथवा नहीं। हालांकि संभव है कि अधिकारी ताई से मिलकर उनका पक्ष भी जानें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved