• img-fluid

    भोपाल में जल्द चलेगी मेट्रो ट्रेन और शुरू होगी सिक्सलेन

  • January 30, 2023

    • चार माह बाद बहुप्रतिक्षित मेट्रो ट्रेन का संचालन होगा शुरू

    भोपाल। राजधानी में मेट्रो ट्रेन का संचालन जल्द शुरू होगा। इसके लिए शहर में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। शहर में गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक ढाई किमी लंबा ओवरब्रिज अप्रेल में शुरू हो जाएगा। इसके चार माह बाद बहुप्रतिक्षित मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू होगा, साथ ही कोलार तिराहा से चूनाभट्टी, नहर तिराहा होते हुए गोल तक सिक्सलेन रोड भी शुरू हो जाएगी। तीन बड़े प्रोजेक्ट्स से शहर की पांच लाख से अधिक आबादी को सीधेतौर पर लाभ होगा। ढाई किमी लंबे इस ब्रिज में गर्डर लाचिंग का काम इस सप्ताह पूरा हो जाएगा। यहां स्लैब का काम भी साथ ही चल रहा है। अधिकतम दो माह में ये पूरा हो जाएगा। शहर के इस सबसे लंबे ब्रिज पर नर्मदापुरम रोड की ओर से आकर अरेरा हिल्स, जिंसी समेत आगे जेल पहाड़ी रोड, जहांगीराबाद पुराने शहर में आवाजाही एमपी नगर के ट्रैफिक में बिना उलझे हो जाएगी। एमपी नगर में भी अन्य वाहनों का भार घटेगा तो यहां की मानसरोवर से प्रगति पेट्रोल पंप, बोर्ड ऑफिस और आगे की सडक़ों का भार 40 फीसदी तक घट जाएगा। नर्मदापुरम रोड से आकर सावरकर ब्रिज उतरने के बाद गणेशमंदिर से ही ट्रैफिक इस नए ब्रिज पर चढ़ सकेगा। जिसे एमपी नगर जाना है वह ब्रिज के पास बीआरटीएस वाली रोड से होकर आगे बढ़ जाएगा।


    मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट- एम्स से सुभाष ब्रिज
    मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत एम्स से सुभाष ब्रिज तक 6.22 किमी लंबाई तक काम हो गया है। साकेत नगर से गणेशमंदिर की ओर फाटक पार कर मेट्रो रेलवे ब्रिज बनना है। इस काम में देरी हो रही, इसलिए सितंबर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एमपी नगर होते हुए जिंसी की ओर सुभाष ब्रिज तक करीब तीन किमी लंबाई में ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। संभवत: इस साल दिसंबर 2023 तक एम्स से रानी कमलापति के बीच भी ट्रेन शुरू हो जाएगी। इससे रेलवे स्टेशन से एमपी नगर, अरेरा हिल्स, सुभाष ब्रिज तक का ट्रैफिक मेट्रो में आवाजाही करना शुरू हो जाएगा।

    कोलार सिक्सलेन-60 फीसदी हो गया
    222 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट में कलियासोत के सर्वधर्म ब्रिज की चौड़ाई बढ़ाने का काम 60 फीसदी हो गया। पीयर्स फरवरी में बन जाएंगे, इसके बाद 62 मीटर लंबाई में स्लैब बिछेगी। सिक्सलेन प्रोजेक्ट को सितंबर 2023 में पूरा करना है और चूनाभट्टी में स्लम हटाकर जगह बना ली गई है। गोल से बैरागढ़ चिचली की ओर भी 105 फीट रास्ते की जगह बना ली है। यहां रोड के लिए अन्य काम भी फरवरी में शुरू हो जाएंगे। फरवरी में ललीता नगर से सर्वधर्म तक रास्ते में आ रहे निर्माण हटाकर रोड के लिए जगह निकाल ली जाएगी। मौजूदा रोड को ढाई फीट तक ऊंचा उठाया जाएगा और फरवरी से यहां काम नजर आने लगेगा। गौरतलब है कि सितंबर के बाद ठेकेदार पर प्रतिदिन एक लाख रुपए की पैनाल्टी शुरू हो जाएगी। यहां करीब दो लाख लोगों को जाम से राहत मिलेगी।

    Share:

    मंत्रालय में कर्मचारी को धमकी मामले में 2 विभागों ने बैठाई जांच

    Mon Jan 30 , 2023
    फुटेज सामने आने के बाद कर्मचारियों के समर्थक अफसर और नेताओं ने पीछे खींच कदम परिसर के वीडियो फुटेज निकले भोपाल। मंत्रालय में पिछले महीने कर्मचारियों को धमकी देने के मामले में सरकार के दो बड़े विभाग कूद गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के बाद गृह मंत्रालय ने भी राज्य सचिवालय में कर्मचारियों को उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved