• img-fluid

    2028 तक उज्जैन में भी Metro Train

  • September 15, 2022

    • सांसद का दावा-मुख्यमंत्री ने 5000 करोड़ रुपए भी मंजूर किए प्रोजेक्ट के लिए

    उज्जैन। सिंहस्थ से पूर्व उज्जैन में मेट्रो ट्रेन चलाने की पूरी योजना है और सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा है कि 2028 तक ट्रेन चल जाएगी। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार हो गया है। इंदौर और भोपाल में मेट्रो ट्रेन चलने में कई बरस हो गए हैं और अभी भी काम पूरा नहीं हो पाया है। इसी बीच सांसद ने दावा किया है कि उज्जैन में जल्द ही मेट्रो ट्रेन का सर्वे शुरू हो जाएगा। 2028 तक उज्जैन में मेट्रो ट्रेन चलने लगेगी। उनका कहना था कि इस कार्य के लिए राशि की स्वीकृति भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दे दी है। मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए सर्वे और कार्य के लिए 5000 करोड़ रुपए की बजट की स्वीकृति भी मुख्यमंत्री ने दी है। सांसद ने दावा किया कि सब कुछ ठीक रहा तो कुछ दिनों में इस प्रोजेक्ट का सर्वे शुरू कर दिया जाएगा और मेट्रो ट्रेन के चलने से उज्जैन, इंदौर, देवास का एक सर्किट बन जाएगा। इससे इंदौर के साथ-साथ उज्जैन के उद्योग एवं व्यवसाय को भी ऊचाइयां मिलेगी। जल्द ही उज्जैन मेट्रो ट्रेन के कार्य का भूमिपूजन भी होने वाला है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर जाने के लिए सीधा रोपवे बनाया जाएगा जिसमें एयर ट्राली से रेलवे स्टेशन से बिना यातायात बाधा के सीधे महाकाल मंदिर के दर्शन करने श्रद्धालु जा सकेंगे। हालांकि उज्जैन में अभी मेट्रो ट्रेन की आवश्यकता नहीं है।


    टेक्सटाइल उद्योग में भी बढ़ेगा उज्जैन
    उज्जैन को टेक्सटाइल हब बनाने की भी योजना चल रही है। सांसद ने बताया कि इसके लिए लिनन कंपनी का प्लांट उज्जैन में खुलने जा रहा है। इसके लिए लिनन कंपनी को जमीन आवंटन का काम भी जारी है। प्रतिष्ठित ब्रांड की फैक्ट्री खोलने के बाद उज्जैन का टेक्सटाइल हब में नाम देश के नक्शे में अंकित हो जाएगा। इस संबंध में भी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा हो चुकी है और आने वाले दिनों में यह प्लांट भी लगेगा।

    Share:

    राजधानी में चोरों का आतंक, गोदाम दुकान और मंदिर में हुई वारदात

    Thu Sep 15 , 2022
    एक भी मामले में आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी पुलिस भोपाल। राजधानी में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है। चोरों पर नकेल कसने पुलिस के तमाम प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं। बीते चंद घंटो के भीतर चोरों ने रातीबड़ थाना क्षेत्र स्थित बेरखेड़ी बजाप्ता में ठेकेदार के गोदाम से अज्ञात बदमाशों ने लाखों रुपए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved