इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट (metro project) का काम भी अपनी गति से चल रहा है। 17 किलोमीटर के ट्रैक को पहले तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके चलते अब मेट्रो ट्रैक रिंग रोड पर भी बनना शुरू होगा, जिसके लिए रेडिसन चौराहा पर लॉन्चर भी लग गया है और सेगमेंट जोडऩे के साथ ट्रैक निर्मित किया जाएगा। अभी गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर, एमआर-10 होते हुए विजय नगर, रेडिसन और रोबोट चौराहा तक मेट्रो के एलिवेटेड कॉरिडोर का काम चल रहा है।
विधानसभा चुनाव से पहले 6 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर को तैयार किया गया, जिस पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सफल ट्रायल रन भी लिया था और तब मेट्रो को उज्जैन तक बढ़ाने और पीथमपुर, महू को भी जोडऩे की घोषणा की गई। अभी इंदौर में मेट्रो का पहला ट्रैक 17 किलोमीटर का तैयार हो रहा है, जिस पर अगले साल से व्यवसायिक संचालन शुरू करने का भी दावा किया गया है। यानी एयरपोर्ट से लेकर रोबोट चौराहा तक मेट्रो में सफर एक साल बाद संभव हो सकेगा। अभी गांधी नगर स्टेशन के साथ-साथ इस 17 किलोमीटर में आने वाले स्टेशनों और ट्रैक को तैयार करने का काम तेज गति से चल रहा है। अभी रेडिसन चौराहा पर भी लॉन्च लग गया है और मेट्रो ट्रैक ने रिंग रोड पर टर्न ले लिया है। दोनों खम्भों के बीच सेगमेंट की लॉन्चिंग शुरू होगी और मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Metro Rail Corporation) का कहना है कि दो-ढाई किलोमीटर के हिस्से पर ट्रैक का काम अभी बचा है। सुपर कॉरिडोर और एमआर-10 ब्रिज पर दो स्थान पर हैं जहां पर रेलवे लाइन क्रॉस हो रही है, जिसके लिए रेलवे से भी अनुमति मांगी गई है, जो अभी तक मिली नहीं है। रेलवे ट्रैक पर सेगमेंट लॉन्चिंग की अनुमति संभवत: अगले महीने यानी दिसम्बर में मिल जाएगी। वहीं यह भी उल्लेखनीय है कि रोबोट से पलासिया तक के एलिवेटेड कॉरिडोर के भी टेंडर बुलाए जा चुके हैं, जिसे जल्द ही मंजूरी दी जाएगी। वहीं एमजी रोड पर हाईकोर्ट से लेकर राजवाड़ा, बड़ागणपति होते हुए एयरपोर्ट तक अंडरग्राउंड ट्रैक बिछाया जाएगा, जिसका सर्वे इन दिनों चल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved