इंदौर। शहर में निर्माणाधीन मेट्रो कॉरिडोर के उस हिस्से में मेट्रो ट्रेन आम जनता के लिए शुरू करने का मामला फिलहाल ठप पड़ा है, जिस पर सितंबर में ट्रायल रन लिया गया था। हालांकि मेट्रो कंपनी और कांट्रेक्टर कंपनी का दावा है कि यदि संभव हुआ और लोकसभा चुनाव की आचार संहिता आड़े नहीं आई तो मार्च तक गांधी नगर से टीसीएस मेट्रो स्टेशन (सुपर कॉरिडोर) तक मेट्रो ट्रेन चलाई जा सकती है।
आंतरिक स्तर पर इसी लक्ष्य को लेकर काम किया जा रहा है। यह हिस्सा 5.50 किलोमीटर लंबा है। सूत्रों की मानें तो मेट्रो कंपनी से कहा गया है कि सितंबर-23 में ट्रायल रन सफलतापूर्वक होने के बावजूद अब तक इंदौर की आम जनता को मेट्रो ट्रेन में सफर की सौगात नहीं मिल पा रही है। इससे गलत संदेश जा रहा है। मई-जून तक गांधी नगर से विजय नगर के बीच मेट्रो कॉरिडोर आम जनता के लिए तो खोलना ही है, लेकिन उससे पहले कम से कम छोटे हिस्से में मेट्रो ट्रेन की सुविधा दी जाना चाहिए। इस हिस्से के स्टेशन अभी पूरी तरह तैयार नहीं हैं।
सीआरएस देंगे अनुमति
मेट्रो कॉरिडोर पर जनता के लिए ट्रेन संचालन शुरू करने से पहले कंपनी को कमिश्नर रेलवे सैफ्टी (सीआरएस) का निरीक्षण करवाना होगा। उनकी अनुमति के बाद ही कॉरिडोर को औपचारिक रूप से शुरू किया जा सकता है। यह निरीक्षण मार्च में कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
शुरू कर भी दी तो नहीं मिलेंगे ज्यादा यात्री
मेट्रो कंपनी के अफसर खुद भी जानते हैं कि यदि गांधी नगर से टीसीएस तक मेट्रो ट्रेन चला भी दी गई, तब भी ट्रेन को कोई बहुत ज्यादा ट्रैफिक नहीं मिलेगा। शुरुआत में नई-नवेली मेट्रो में सफर का आनंद लेने के लिए जरूर लोग उमड़ेंगे, लेकिन दैनिक रूप से इतने छोटे रूट पर सफर करने कोई नहीं आएगा। इसकी सबसे बड़ी वजह इस क्षेत्र में ज्यादा बसाहट नहीं होना है। हालांकि इस दबाव को आगामी लोकसभा चुनाव को जोडक़र देखा जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved