मुंबईः बॉलीवुड ही नहीं टीवी इंडस्ट्री का भी विवादों से गहरा नाता है. टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जो कानूनी पचड़े में फंसे हैं. चाहे फिर वह घरेलू हिंसा हो या फिर रेप जैसे गंभीर आरोप, कुछ टीवी स्टार गंभीर आरोपों का सामना कर चुके हैं. इन दिनों करण मेहरा (Karan Mehra) का नाम सुर्खियों में है, जिन पर उनकी पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. हालांकि, इससे पहले भी कई एक्टर गंभीर आरोप झेल चुके हैं. तो चलिए आपको कुछ ऐसे ही टीवी एक्टर्स के बारे में बताते हैं.
करण मेहरा : इस लिस्ट में पहला नाम करण मेहरा का ही है. टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ है के नैतिक यानी करण मेहरा पत्नी निशा रावल संग अपने टूटते रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टर पर उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के आरोप लगाए हैं. हाल ही में निशा रावल ने करण और उनके परिवार के खिलाफ गोरेगांव में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने पति पर उनके अकाउंट से बिना पूछे 1 करोड़ से अधिक की राशि निकालने का भी आरोप लगाया है.
अभिनव कोहली : श्वेता तिवारी के दूसरे पति अभिनव कोहली पर उनकी बेटी पलक तिवारी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. पलक तिवारी के मुताबिक, उनके सौतेले पिता उनसे भद्दी बातें करते थे. पलक की शिकायत के बाद अभिनव कोहली को गिरफ्तार भी कर लिया गया था. इन दिनों अभिनव कोहली पत्नी श्वेता के साथ बेटे को लेकर चल रही लड़ाई को लेकर सुर्खियों में हैं.
आलोक नाथ : टीवी के संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ पर जब #MeToo मूवमेंट के दौरान यौन शोषण का आरोप लगाया तो हर कोई हैरान रह गया. मामला सामने आने के बाद आलोक नाथ को कई प्रोजेक्ट्स से बाहर कर दिया गया.
पर्ल वी पुरी : पर्ल वी पुरी भी इन दिनों मुसीबतों में घिरे हुए हैं. एक्टर पर एक नाबालिग से रेप का आरोप है. एक्टर को 4 जून की रात वालिव और मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
नंदिश संधू : नंदिश संधू पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का आरोप लगाया था. जिसके बाद उन्होंने नंदिश से अलग होने का फैसला ले लिया. रश्मि ने अपनी शादी को टॉक्सिक और अब्यूसिव बताया था.
अमन वर्मा : टीवी एक्टर अमन वर्मा पर भी कास्टिंग काउच का आरोप लग चुका है. अमन वर्मा पर इंडस्ट्री में काम दिलाने के बदले सेक्शुअल फेवर मांगने के आरोप लगे थे.
शालीन भनोट : शालीन भनोट पर उनकी पत्नी और टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने मारपीट का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस का आरोप था कि उनके पति ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की. इसके बाद दोनों अलग हो गए. दोनों ने शादी के 6 साल बाद इस रिश्ते को खत्म कर दिया.
विवियन डीसेना : विवियन डीसेना पर उनकी पत्नी वाहबिज दोराबजी ने शारीरिक शोषण और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. जिसके बाद दोनों ने अपनी तीन साल की शादी को खत्म कर दिया और 2017 में दोनों का तलाक हो गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved