img-fluid

तीन महीने में एक बार मीटर रीडिंग… चौथे महीने समायोजन कर भारी भरकम बिल भेज रहे

May 08, 2022

  • विद्युत मंडल की कार्तिक मेला झोन के रीडर रीडिंग लेने नहीं पहुँच रहे उपभोक्ताओं के यहाँ-सब्सिडी का हो रहा नुकसान

उज्जैन। विद्युत मंडल की कार्तिक मेला झोन के अंतर्गत आने वाले बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत है कि उनके यहाँ 3 महीने में एक बार मीटर रीडिंग की जा रही है और चौथे महीने समायोजन कर भारी भरकम बिजली के बिल थमाए जा रहे हैं, इससे उपभोक्ताओं को शासन की सब्सिडी का फायदा भी नहीं मिल रहा। उल्लेखनीय है कि विद्युत मंडल द्वारा सभी झोन क्षेत्रों में हर महीने 30 दिन के अंतराल में उपभोक्ताओं के यहाँ जाकर अनिवार्य रूप से मीटर रीडिंग करने का नियम है। इसी के मुताबिक महीने के बिल जारी होते हैं। 30 दिन के अंतराल में मीटर रीडिंग होने से उपभोक्ताओं को शासन द्वारा 150 यूनिट से कम बिजली खपत करने पर शासन द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का फायदा बिल में मिलता है लेकिन विद्युत मंडल की कार्तिक मेला झोन के अंतर्गत आने वाले जूना सोमवारिया, बिलोटीपुरा, खटिकवाड़ा, तिलकेश्वर, दानीगेट आदि क्षेत्रों में हर महीने विभाग के मीटर रीडर उपभोक्ताओं के यहाँ नहीं जा रहे।


3 महीने में एक बार मीटर रीडिंग की जा रही है। इसके कारण उपभोक्ताओं को सब्सिडी का फायदा नहीं मिल पा रहा है, साथ ही तीन महीने की एकसाथ रीडिंग लेकर चौथे महीने इसे बिल में जोड़कर दिया जा रहा है, इससे उपभोक्ताओं को 7 से 10 हजार रुपए तक के बिजली के बिल का भार पड़ रहा है। समायोजन के कारण उपभोक्ताओं को निर्धारित से ज्यादा फिक्स चार्ज और विद्युत बिल के अन्य देयक का भुगतान करना पड़ रहा है। पीडि़त उपभोक्ताओं ने बताया कि इसकी शिकायत वे झोन कार्यालय पर कई बार कर चुके हैं लेकिन समायोजन के बाद भेजे गए भारी भरकम बिल लेकर झोन पर पहुँचने पर उसका समाधान करने की बजाय यहाँ के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं को एक फार्म भरकर देने का कहा जा रहा है जिसमें इस बात का विवरण रहता है कि उनके घर में विद्युत से चलने वाले कौन-कौन से उपकरण हैं तथा किस उपकरण का कितना लोड है। यह फार्म जमा कराने के बाद भी झोन के अधिकारी-कर्मचारी उपभोक्ता के यहाँ दी गई जानकारी के मुताबिक उपकरणों का भौतिक सत्यापन करने नहीं पहुँचा जा रहा। ऐसे में कई उपभोक्ता चाहकर भी समय पर बिजली के बिल नहीं भर पा रहे हैं और अगले महीने भारी भरकम पैनल्टी के साथ बिजली के बिलों का भार बढ़ता जा रहा है।

नमी घटते ही गर्मी बढ़ी
उज्जैन। कल दोपहर में बादल छा जाने के कारण तापमान 41 डिग्री से गिरकर 39 डिग्री पर आ गया था। आज फिर सुबह बादल छंट गए और तेज धूप निकल आई। इस कारण अधिकतम तापमान में फिर उछाल आ गया है। बादलों के बावजूद कल रात न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रिकार्ड हुआ। इससे गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है।

Share:

माधवनगर सरकारी अस्पताल को ट्रस्ट को सौंपने की तैयारी

Sun May 8 , 2022
महाकाल मंदिर समिति ले सकती है चेरिटी के रूप में संचालन की जवाबदारी सरकारी स्वास्थ्य अमले के साथ साथ जरूरत पडऩे पर निजी अमले को भी रखेंगे उज्जैन। 103 बिस्तर वाले माधवनगर सरकारी अस्पताल आने वाले दिनों में किसी संस्था के द्वारा संचालित चेरिटी अस्पताल के रूप में नजर आ सकता है। इसकी तैयारियाँ की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved