• img-fluid

    मीटरगेज की डेमू ट्रेन हो गई टुकड़े-टुकड़े, महू यार्ड में बची तीन ड्राइवर पावर कार

    June 18, 2024

    इन्दौर। जैसे-जैसे महू यार्ड (Mhow yard) में गेज कन्वर्जन (Gauge Conversion) का काम आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे वहां मीटरगेज (Meter gauge) के कोच, इंजन (Coaches, engines) गायब होते जा रहे हैं। रेलवे ने उनकी नीलामी कर दी है और संबंधित ठेकेदार उन्हें तोडक़र भंगार में बदल रहा है। यार्ड में लंबे समय से खड़ी मीटरगेज की डेमू ट्रेन (DEMU train)  भी कबाड़ में बदल गई है।



    कभी यह ट्रेन इंदौर-महू के बीच चलती थी और तब यह मीटरगेज की पहली डेमू ट्रेन थी। विशिष्ट बनावट और आधुनिक कोचों के कारण यह यात्रियों में बहुत लोकप्रिय थी। हालांकि, बाद में राजनीतिक खींचतान के कारण इसे गुजरात भेज दिया गया। कुछ साल पहले मेहसाणा के आसपास गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट शुरू होने के कारण यह डेमू ट्रेन दोबारा महू भेज दी थी और तभी से यह बुरी स्थिति में यार्ड में खड़ी थी। डेमू ट्रेन के आसपास घनी झाडिय़ां उग आई थीं और पक्षियों-जानवरों ने इसके कोचों में अपना बसेरा बना लिया था। अब इसके चार-पांच कोच तोड़े जा चुके हैं। यार्ड में डेमू की तीन ड्राइवर पावर कार बची हैं, जिनमें से दो को गुजरात भेजा जाना है।

    रेल प्रेमी पहुंचते थे देखने
    मीटरगेज की डेमू ट्रेन को देखने के लिए आसपास के शहरों के रेल प्रेमी महू पहुंचते थे। सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी कई लोगों तक पहुंची थी। रेल प्रेमी मयंक करोसिया ने कहा कि रतलाम रेल मंडल को मीटरगेज की यादें सहेजना चाहिए। इसके लिए पातालपानी में संग्रहालय का विकास किया जा सकता है।

    Share:

    अब इंदौर में पेड़ काटने की अनुमति नहीं

    Tue Jun 18 , 2024
    – बड़ा फैसला- बरकरार रहेगी इंदौर की हरित विरासत – पेड़ कटेंगे नहीं ट्रांसप्लांट होंगे… एक करोड़ की मशीन खरीदेगा नगर निगम – मात्र 10 हजार रुपए शुल्क लेकर नगर निगम करेगा पेड़ का ट्रांसप्लांट – हुकमचंद मिल की जमीन पर एक भी पेड़ काटे बिना बनेगा सेंट्रल इंडिया का सबसे खूबसूरत प्रोजेक्ट इंदौर, अरविंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved