img-fluid

मौसम विभाग की चेतावनी, अगले हफ्ते ओडिशा तट से टकराएगा नया चक्रवाती तूफान

October 18, 2024

नई दिल्ली. ओडिशा (Odisha) के तट पर अगले हफ्ते एक चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) आने वाला है. यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दी है. विभाग के एक्सटेंडेड रेंज आउटलुक (ERO) के मुताबिक उत्तरी हिंद महासागर (Indian Ocean) में गुरुवार को साइक्लोनिक डेवलपमेंट शुरू हो चुके हैं. जिसका असर बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में देखने को मिलेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक पूरी संभावना है कि 23 और 24 अक्टूबर के बीच बंगाल की खाड़ी के मध्य में एक नए तूफान का जन्म हो. समुद्री सतह का तापमान और मैडेन जूलियन ऑसीलेशन (MJO) की वजह से इलाके में इस तूफान के जन्म को और मजबूती मिलती दिख रही है. इसकी शुरूआत हो चुकी है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन हो रहे हैं.


मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी अंडमान सागर में 20 अक्टूबर के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन जमा होना शुरू हो जाएगा. धीरे-धीरे यह ओडिशा के तट की ओर बढ़ेगा. यह भी संभव है कि इस बीच अरब सागर में भी इसी तरह का माहौल बने. वहां भी साइक्लोनिक डिस्टर्बेंस हो सकता है. समय सीमा भी लगभग यही रहने की संभावना है.

मछुआरों, नौसैनिकों को समंदर में जाने से मना किया मौसम विभाग ने

मौसम विभाग ने बदलते मौसम के चलते सलाह दिया है कि उस समय बंगाल की खाड़ी और अरब सागर दोनों ही सागरों में किसी भी तरह के समुद्री कार्यों से बचें. मछली पकड़ने न जाएं. नौसेना को भी बता दिया गया है कि वो अपने कार्य रोक दें. क्योंकि तूफान आए या न आए लेकिन समंदर में काफी ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और इमरजेंसी सर्विसेस तैयार रखने का निर्देश
साथ ही अंडमान और निकोबाद द्वीप समूह में पर्यटन को रोकने की सलाह दी गई है. स्थानीय लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. साथ ही किसी भी तरह की इमरजेंसी के लिए तैयार रहने को कहा गया है. ओडिशा सरकार और केंद्र सरकार को भी तूफान आने से पहले की सभी तैयारियों को पूरा करने की सलाह दी गई है.

Share:

उमर अब्दुल्ला के विधायक पर राष्ट्रगान का अपमान का आरोप; वायरल वीडियो पर बवाल, ऐक्शन की तैयारी

Fri Oct 18 , 2024
श्रीनगर । नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference)के निर्वाचित विधायक हिलाल अकबर लोन (Elected MLA Hilal Akbar Lone)पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप (Accusation of insulting the national anthem)लगा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में हुई इस घटना का संज्ञान लिया है। कहा जा रहा है कि एनसी की एमएलए राष्ट्रगान बजने के दौरान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved