हैदराबाद (तेलंगाना) । बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि तेलंगाना में दक्षिण पश्चिम मानसून कम दबाव का क्षेत्र अभी भी सक्रिय है।
हैदराबाद और अमरावती मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण पेड़ और बिजली के खंभे गिर सकते हैं। लोगों को अपने-अपने घरों में रहना चाहिए। बाढ़ का खतरा बना हुआ है। मानसून अगले सप्ताह तक जारी रह सकता है। सोमवार की रात दो बजे हैदराबाद के कई इलाकों में 3 मिमि से अधिक बारिश दर्ज की गई है।
हैदराबाद के मौसम विभाग ने चार दिन और तेलंगाना में भारी बारिश का अनुमान बताया है। वहीं मंगलवार को बंगाल की खाड़ी में बने गंभीर चक्रवात के कारण प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। इसके चलते अधिकारियों ने पूर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। हैदराबाद के मूसी नदी के तटीय इलाके के लोगों को सतर्क किया गया है और सुरक्षित कैंपों में जाने के लिए कहा गया है। वहीं राज्य सरकार ने बताया है कि हैदराबाद के पुराने शहर समेत अब तक हैदराबाद के नगर निगम के परादी में 35000 से अधिक परिवारों को पुनर्वास केंद्रों में पहुंचाया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved