img-fluid

मौसम विभाग ने जारी की इन्दौर में भारी बारिश की चेतावनी

July 17, 2024


कल भी थी भारी बारिश की चेतावनी, लेकिन हुई सिर्फ हल्की बूंदाबांदी
इंदौर। शहर (Indore) में कल सुबह तेज बारिश के बाद दिनभर बादल छाए रहे। मौसम विभाग (weather department) ने दिन में भारी बारिश (heavy rain) की चेतावनी (warning ) भी जारी की थी, लेकिन पूरे समय रुक-रुककर हल्की बारिश देखने को मिली। ऐसी बूंदाबांदी आज भी सुबह से नजर आ रही है। मौसम विभाग ने आज फिर इंदौर में भारी बारिश की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है।


विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 8.30 बजे के बीच कुल 1.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। कल दिन का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री और परसो की अपेक्षा 1.6 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसो रात की अपेक्षा 0.4 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवा की दिशा पश्चिमी रही और अधिकतम गति 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची। भोपाल मौसम केंद्र ने आज शहर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। अब देखना यह है कि यह बारिश शहर को कब मिलती है।

Share:

पौधे तो लगा दिए, अब इन्हें हरे रखने के लिए बनाया प्लान

Wed Jul 17 , 2024
आज से तालाब का गहरीकरण करने के साथ एसटीपी के पानी के लिए भी लाइनें बिछाएंगे इंदौर। पिछले दिनों रेवती रेंज (Revathi Range) में साढ़े 12 लाख पौधे (12 lakh plants) लगाए जाने के बाद अब उनकी सुरक्षा को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। वहां बने तालाब का गहरीकरण (deepening of the pond) आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved