इंदौर। प्रदेश के कई हिस्सों में कल से भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग ने आज और कल इंदौर में भी भारी बारिश की चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि कल इंदौर में मौसम साफ रहा। आज सुबह से जरूर बादल छाए हैं और रुक-रुककर हलकी फुहारें आ रही हैं। इंदौर वैसे भी अपने औसत कोटे से 6.5 इंच पीछे चल रहा है, इसलिए अगर दो दिन अच्छी बारिश होती है तो यह इंदौर को कोटा पूरा करने में मदद करेगी।
भोपाल स्थित मौसम केंद्र ने कल प्रदेश के सभी जिलों में अगले पांच दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए इंदौर में 10 और 11 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही कई जिलों में अतिभारी वर्षा का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ओडिशा में बना कम दबाव का क्षेत्र झारखंड होता हुआ मध्यप्रदेश पर भी असर डाल रहा है। वहीं राजस्थान पर भी एक सिस्टम सक्रिय है। इसके कारण ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
कल खुला रहा मौसम आज सुबह से छाए बादल
शहर में कल पूरे समय मौसम खुला रहा और बारिश नहीं हुई। कल दिन का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री रहा, जो सामान्य, लेकिन परसों की अपेक्षा 0.6 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसों रात की अपेक्षा 0.6 डिग्री ज्यादा था। सुबह हुई बारिश को 8.30 बजे तक 0.2 मिलीमीटर के रूप में दर्ज किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved