श्रीनगर । मौसम विभाग (Meteorological Department) ने 3 मार्च तक (Till March 3) कश्मीर घाटी में (In Kashmir Valley) खराब मौसम की संभावना (Possibility of Bad Weather) जताई (Expressed) । जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिली।
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आगामी 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में बारिश और भारी बर्फबारी की संभावना है, वहीं 1 से 3 मार्च तक मौसम में नमी की संभावना भी है। इस बीच किसानों को 3 मार्च तक अपनी कृषि गतिविधियों पर विराम लगाने का सुझाव भी दिया गया है।
बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ भूमध्य सागर या कैस्पियन सागर में आने वाला एक अतिरिक्त उष्णकटिबंधीय तूफान है जो भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश में बारिश/बर्फबारी का कारण बनता है।
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1, गुलमर्ग में माइनस 6.4 और पहलगाम में माइनस 1.3 डिग्री रहा। लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 6.8, कारगिल में माइनस 10.4 और द्रास में माइनस 9.7 डिग्री रहा। जम्मू में न्यूनतम तापमान 9.9, कटरा में 9.5, बटोटे में 4.8, भद्रवाह में 3.4 और बनिहाल में 3.8 डिग्री रहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved