दिल्ली मौसम विज्ञान विभाग ने आज और कल शहर में हलकी बारिश की संभावना के साथ जारी किया है यलो अलर्ट
पीएम दौरे के चलते मौसम की पल-पल की जानकारी देना होगी
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम विशेष विमान से अहमदाबाद से इंदौर आकर उज्जैन जाएंगे। उज्जैन से वापस लौटने के बाद विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे। पीएम के दौरे के चलते मौसम विभाग भी हाईअलर्ट पर है। दौरे के दौरान मौसम विभाग को पल-पल के मौसम की जानकारी इंदौर में मौजूद अधिकारियों के साथ ही भोपाल और दिल्ली को भी देना होगी।
पीएम के दौरे को देखते हुए प्रदेश के मुख्यालय भोपाल मौसम केंद्र से भी अधिकारियों को इंदौर बुलाया गया है। वरिष्ठ अधिकारी पूरे समय मौसम पर नजर रखेंगे। परसों ही दिल्ली मौसम विज्ञान विभाग ने इंदौर में 11 अक्टूबर तक हलकी बारिश की संभावना के साथ यलो अलर्ट जारी किया है। इसके चलते अधिकारियों की चिंता और बढ़ गई है। हालांकि कल बारिश नहीं हुई और आज भी सुबह से मौसम खुला है। चूंकि पीएम हेलिकॉप्टर से इंदौर से उज्जैन जाएंगे, इसलिए दोनों ही स्थानों पर मौसम को लेकर पूरा ध्यान रखा जाएगा। वापसी के समय रात होने के कारण सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत पीएम हेलिकॉप्टर के बजाय सडक़ मार्ग से ही इंदौर पहुंचेंगे। यहां से वे विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे। उड़ानों के संचालन के समय मौसम, दृश्यता, हवा की गति और दिशा काफी जरूरी बातें होती हैं और इन्हीं पर नजर रखने के लिए एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर में मौसम विभाग का कार्यालय भी बनाया जाता है। बड़े विमानों पर खराब मौसम ज्यादा प्रभाव नहीं डालता, लेकिन हेलिकॉप्टर्स के लिए यह परेशानी का कारण बन सकता है। इसे देखते हुए ही मौसम विभाग पूरे समय अलर्ट पर रहते हुए हर छोटी-बड़ी जानकारी साझा करेगा। हालांकि पीएम दौरे में इस्तेमाल होने वाला एयरफोर्स का विमान काफी एडवांस और हाईटेक होने से खराब मौसम में भी आसानी से उड़ान को पूरा करने में सक्षम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved