नई दिल्ली। वैसे तो देश से मानसून अब विदाई की ओर है, लेकिन इसके बाद भी कहां कब बारिश हो जाए कहा नहीं जा सकता । ऐसे ही एक बार फिर मौसम विभाग (weather department) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भारी बारिश होने की संभावना जताई है, जबकि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में पांच अक्टूबर से बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 72 घंटों में पूरे दक्षिण बंगाल में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं मध्य और पूर्वोत्तर भारत में मंगलवार से भारी बारिश शुरू हो सकती है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, ‘बंगाल की खाड़ी में बनने वाले एक सिनॉप्टिक वेदर सिस्टम (बारिश लाने वाली मौसम प्रणाली) के मद्देनजर, ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में 4 से 5 अक्टूबर तक बारिश जारी रहेगी।’ पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भारी बारिश ने पूरे शहर में पूजा पंडालों और लाइट गेटों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
स्थानीय मौसम कार्यालय ने इस अवधि के दौरान दक्षिण बंगाल के अधिकांश हिस्सों में मध्यम बारिश, पुरबा और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण और उत्तर 24 परगना और बीरभूम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इस संबंध में आईएमडी के प्रवक्ता कना है कि उत्तरपूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है और समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला हुआ है। यह मौसमी प्रणाली अगले तीन दिनों तक सक्रिय रहेगी, जिसके प्रभाव के कारण पूरे दक्षिण बंगाल में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 06 अक्टूबर से अगले 2-3 दिनों के लिए भारी बारिश शुरू होने की संभावना है। आंध्र प्रदेश के तट से दूर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved