नई दिल्ली। धातु बाजार में मांग में कमजोरी की वजह से कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की है । इसकी वजह से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 0.01 प्रतिशत रुपये की गिरावट के साथ 50,010 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी 2021 के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत तीन रुपये यानी 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,010 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 10,097 लॉट के लिये कारोबार किया गया।अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,8891.70 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
दूसरी ओर चांदी वायदा कीमत 499 रुपये की गिरावट के साथ 68,318 बोली गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च 2021 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 499 रुपये यानी 0.73 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 68,318 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 14,151 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26.32 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved