• img-fluid

    प्राइवेसी को बनाए रखने Meta ने लांच किया ‘Take It Down’ टूल

  • April 11, 2023

    मुंबई (Mumbai)। सोशल मीडिया (social media) की जानी-मानी कंपनी मेटा (Meta) ने यूजर्स के लिए टेक इट डाउन टूल (‘Take It Down’ ) लॉन्च कर दिया है। इस टूल की मदद से प्लेटफार्म पर न्यूज कंटेंट को सर्कुलेट होने से रोका जा सकेगा। इस बदलाव का असली मकसद सेक्सटॉर्शन (sextortion) के मामलों को कम करना और लोगों की प्राइवेसी को बनाए रखना है। इसके साथ ही इस टूल को नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लोइटेड चिल्ड्रन के द्वारा ऑपरेट किया गया है।

    इस टूल को नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लोइटेड चिल्ड्रन द्वारा ऑपरेट किया जाता है। इस टूल को लॉन्च करने का मकसद सेक्सटॉर्शन के मामलों को कम और लोगों की प्राइवेसी को बनाए रखना है। इस टूल की मदद से अतीत में अपलोड की गई फोटो को भी प्लेटफार्म से हटाया और उसे फैलने से रोका जा सकता है।

    सोशल मीडिया पर न्यूड कंटेंट आजकल तेजी से सर्कुलेट होता है और इसी की वजह से फिर लोगों को ब्लैकमेल आदि किया जाता है।
    भारत में इंटरनेट यूजर्स की तादाद बहुत ज्यादा है और इसमें से कुछ प्रतिशत आबादी उन लोगों की है जो 18 साल से कम उम्र के हैं। बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल खूब करते हैं और वे आसानी से किसी केभी जाल में फस जाते हैं और फिर लोग इस बात का गलत फायदा उठाते हैं, लेकिन अब इस सब पर लगाम लगने वाली है।



    टेक इट डाउन टूल की मदद से यदि कोई यूजर किसी फोटो को रिपोर्ट करता है तो उस फोटो का एक डिजिटल फिंगरप्रिंट बन जाता है जिसे Hashes कहा जाता है. एक तरह से आपकी फोटो कोड में बदल जाती है और फिर इसे कोई भी व्यक्ति देख नहीं सकता। इस टूल की अच्छी बात ये है कि एक बार फोटो को रिपोर्ट करने के बाद प्लेटफार्म पर वैसी जितनी भी फोटो होंगी वे सभी ओपन नहीं होंगी। यानि ब्लॉक हो जाएंगी.साथ ही यदि कोई व्यक्ति उस फोटो को प्लेटफार्म पर अपलोड करने की भी कोशिश करता है तो वो भी संभव नहीं है। इस टूल में एक पेंच ये है कि यदि कोई व्यक्ति आपकी नग्न तस्वीर को सेव कर लेता है और उसे एडिट करके प्लेटफार्म पर अपलोड करता है तो उस स्थिति में ये इमेज ब्लॉक नहीं होगी क्योंकि ये टूल इस इमेज को नया समझता है और आईडेंटिफाई नहीं कर पाता. इसके लिए आपको इस इमेज को दोबारा रिपोर्ट करना होगा और फिर ये सर्कुलेट नहीं होगी।

    विदित हो कि सोशल मीडिया पर न्यूड कंटेंट आजकल तेजी से सर्कुलेट होता है और इसी की वजह से फिर लोगों को ब्लैकमेल आदि किया जाता है। भारत में इंटरनेट यूजर्स की तादाद बहुत ज्यादा है और इसमें से कुछ प्रतिशत आबादी उन लोगों की है जो 18 साल से कम उम्र के हैं। बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल खूब करते हैं और वे आसानी से किसी केभी जाल में फस जाते हैं और फिर लोग इस बात का गलत फायदा उठाते हैं। लेकिन अब इस सब पर लगाम लगने वाली है।

    Share:

    दो सप्ताह में छह फीसदी बढ़ गई चीनी की कीमत, गन्ना किसानों को समय पर भुगतान में मिलेगी मदद

    Tue Apr 11 , 2023
    मुंबई। गन्ने का उत्पादन कम होने से पिछले दो हफ्ते में चीनी के दाम छह फीसदी तक बढ़ गए हैं। थोक ग्राहकों की लगातार मांग से आगे भी इनकी कीमतों में और तेजी का अनुमान है। इससे गन्ना किसानों को समय पर भुगतान करने में मदद मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी की कीमतों में तेजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved