नई दिल्ली (New Delhi) । फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) हजारों लोगों की नौकरियां (jobs) छीनने के बाद अपने कर्मचारियों (employees) को एक और झटका देने की तैयारी कर रहा है। मेटा कथित तौर पर कुछ कर्मचारियों के लिए कम बोनस देने की योजना बना रहा है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मंगलवार को बताया कि वे कर्मचारी, जिन्हें 2023 साल के अंत की समीक्षाओं में ‘सबसे अधिक उम्मीदों पर खरा उतरने’ (met most expectations)की रेटिंग मिली है, उन्हें मार्च 2024 में कम बोनस का एक छोटा प्रतिशत और प्रतिबंधित स्टॉक (restricted stock awards) का पुरस्कार मिलेगा।
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने कहा कि उस ग्रेड के बोनस गुणक को पहले के 85 से घटाकर 65 फीसद कर दिया गया है। मेटा साल में दो बार कर्मचारियों के प्रदर्शन का आकलन फिर से शुरू करेगा। मेटा के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी पिछले वर्ष की सीख और प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए अपनी प्रदर्शन प्रक्रिया में बदलाव कर रही है। प्रवक्ता ने कहा, “ये परिवर्तन कार्यबल पुनर्गठन से संबंधित नहीं हैं।”
बता दें मंदी की आशंकाओं के बीच मांग में कमी की वजह से मेटा ने लागत में कटौती के लिए अब तक 20,000 से अधिक लोगों की छंटनी है। 14 मार्च को मेटा ने घोषणा की कि वह इस साल छंटनी के दूसरे दौर में 10,000 नौकरियों में कटौती करेगी। पिछले साल, मेटा ने घोषणा की कि वह 11,000 से अधिक कर्मचारियों को हटा देगी, जो कि कंपनी की कुल वर्क फोर्स का लगभग 13 फीसद था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved